कोतवाली नगर पुलिस ने किया नकली सोना बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश 

कोतवाली नगर पुलिस ने किया नकली सोना बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश और13 अदद पेडल पीली धातु (नकली सोने के) के साथ तीन अभियुक्तों को धर दबोचा । दिनांक 25.03.2023 को कोतवाली नगर मे वादी मुकदमा अनुज श्याम रस्तोगी पुत्र श्री श्याम नारायण रस्तोगी निवासी नई बस्ती भीमगोड़ा हरिद्वार ने तहरीर दी की वादी की नई बस्ती भीमगोड़ा स्थित न्यू रस्तोगी ज्वेलर्स नामक दुकान पर दो पुरुष व एक महिला द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक नकली सोने के पेंडेंट देकर 200000 रुपये हड़पकर धोखाधड़ी की गई।

||Delhi||Nancy Kaushik|| कोतवाली नगर पुलिस ने किया नकली सोना बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश और13 अदद पेडल पीली धातु (नकली सोने के) के साथ तीन अभियुक्तों को धर दबोचा ।

दिनांक 25.03.2023 को कोतवाली नगर मे वादी मुकदमा अनुज श्याम रस्तोगी पुत्र श्री श्याम नारायण रस्तोगी निवासी नई बस्ती भीमगोड़ा हरिद्वार ने तहरीर दी की वादी की नई बस्ती भीमगोड़ा स्थित न्यू रस्तोगी ज्वेलर्स नामक दुकान पर दो पुरुष व एक महिला द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक नकली सोने के पेंडेंट देकर 200000 रुपये हड़पकर धोखाधड़ी की गई, जिस संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 217/23 धारा 420, 406 आईपीसी पंजीकृत किया गया! घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वादी मुकदमा के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो पुरुष एक महिला को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता अभि0 लीला भोपा S/O सामन्ता लाल निवासी ग्राम मस्तपुर थाना मण्डी गोविन्द गढ जिला अलवर राजस्थान उम्र50 वर्ष ,अभि0 सोनू भोपा S/O रामस्वरुप निवासी ग्राम विगास मोड़ थाना सदर दौसा गिन्ना दौसा राजस्थान उम्र लगभग 28 वर्ष है औरअभियुक्ता सावत्री देवी W/O धर्मवीर भोपा निवासी ग्राम राणोली थाना दोसा सदर जिला दोसा राजस्थान उम्र 35 वर्ष है।

बरामदगी की बात करें तो अभियुक्तगणों के कब्जे से 13 अदद पेडल पीली धातु (नकली सोने के) प्रत्येक का वजन 10-10 ग्राम बरामद हुआ है।