कैथल हाईवे रोड पर नाले के गंदे पानी से कैथल जाने वालेलोगो को हो रही परेशानी
पुंडरी में करनाल कैथल हाईवे के कैथल रोड पर नाले के गंदे पानी के कारण कैथल जाने वाले हर व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | हाईवे पर रहने वाले लोग भी परेशान हैं|
||Kaithal || Kartik Bhardwaj || पुंडरी में करनाल कैथल हाईवे के कैथल रोड पर नाले के गंदे पानी के कारण कैथल जाने वाले हर व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | हाईवे पर रहने वाले लोग भी परेशान हैं क्योंकि हाईवे की सड़कों का बुरा हाल है, जब भी नाले का पानी सड़कों पर आता है तो सड़कें भी पानी के कारण टूट जाती हैं. पेट्रोल पंप पर काम कर रहे मजदूरों ने करनाल कैथल हाईवे को बताया टूटने का कारण नाली का पानी है।
इस पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ गुरप्रीत कपूर से बात की तो उन्होंने फोन पर बताया कि इन नालों की सफाई पंचायत विभाग करेगा | और जब मैंने पंचायती विभाग से बात की तो बीडीपीओ साहब पिछले कई महीनों से कुर्सी खाली पड़ी है बीडीपीओ महीनों से पुंडरी नहीं आए हैं | पंचायती राज सचिव ने बताया कि गांव फतेहपुर के सरपंच इन नालों की सफाई कराएंगे |
फतेहपुर के सरपंच सोहनलाल वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि फतेहपुर एक बहुत बड़ा गांव है जिसकी आबादी करीब 25 हजार है और यहां सिर्फ 6 सफाईकर्मी हैं और उन्होंने कहा कि इतने बड़े गांव की सफाई सिर्फ 6 सफाईकर्मी नहीं करते हैं, इसलिए मैं कुछ कर सकता हूं| सफाई करवाने के लिए मैं अपनी जेब से पैसे मजदूरों को देता हूं। और नालों की सफाई सरकार के पीडब्ल्यूडी का काम है।काम की आवश्यकता है।