अंबाला : विश्व कैंसर दिवस पर अटल कैंसर केयर सेंटर में कैंसर मरीजों को किया जागरूक

विश्व कैंसर दिवस पर अंबाला छावनी के अटल कैंसर केयर सेंटर में पीएमओ डॉ राकेश सहल की देखरेख में कैंसर मरीजों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया |

अंबाला : विश्व कैंसर दिवस पर अटल कैंसर केयर सेंटर में कैंसर मरीजों को  किया जागरूक

|| Ambala|| Kartik Bhardwaj || विश्व कैंसर दिवस पर अंबाला छावनी के अटल कैंसर केयर सेंटर में पीएमओ डॉ राकेश सहल की देखरेख में कैंसर मरीजों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम के तहत एसीसीसी के एसएमओ डॉ. यशपाल वर्मा ने कैंसर मरीजों को जागरूक करते हुए कहा कि हर साल करीब 140 करोड़ में से 14 लाख कैंसर मरीज मिल रहे हैं | यानी 1000 लोगों में 1 मरीज कैंसर का होता है। जिसमें देखा जा रहा है कि इसमें 1 से 1.25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है | अटल कैंसर केयर सेंटर में ब्रेस्ट कैंसर, फेफड़े के कैंसर, मुंह के कैंसर और महिलाओं में गर्भाशय के कैंसर के मरीज अधिक आ रहे हैं। कहा कि कैंसर लगातार बढ़ रहा है, तेजी से पैर पसार रहा है | इसके लिए हमने अम्बाला छावनी में विश्वस्तरीय अत्याधुनिक कैंसर स्ट्राईक बनाया है, जिसका लोगों को लाभ भी मिल रहा है |

एसएमओ डॉ. यशपाल वर्मा ने बताया कि 2008 से हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है | जिसका मकसद कैंसर से बचने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना है ताकि कैंसर का जल्दी पता चल सके और सही समय पर सही इलाज हो सके। अटल जी के सिद्धांतों की नींव पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अथक प्रयास से अनुमंडल स्तर पर अटल कैंसर सेंटर अपने आप में अनूठी पहल है | जो प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक मिसाल साबित होगी।उन्होंने बताया कि बस, ट्रेन और हवाई जहाज से यात्रा करते समय विशेष छूट की सुविधा और आयुष्मान भारत में कार्यरत लोगों के लिए योजना की जानकारी, स्टेज 3 स्टेज 4 के कैंसर रोगियों को बीपीएल और सरकारी सेवा या 2500 रुपये प्रति माह पेंशन की जानकारी देना।योजना का प्रावधान है।डॉ. वर्मा ने कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि आकर बताएं।यानी पेशेंट समय पर आया, ठीक से सुविधाएं पाईं और जाकर गर्व से कैंसर की सुविधाओं के बारे में सबको बताया। 

आज विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है, गृह मंत्री अनिल विज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कैंसर लगातार बढ़ रहा है और तेजी से पैर पसार रहा है.इसके लिए हमने अम्बाला छावनी में विश्वस्तरीय अत्याधुनिक कैंसर स्ट्राईक बनाया है, जिसका लोगों को लाभ भी मिल रहा है!उन्होंने कहा कि करीब 125 सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि यहां सभी पड़ोसी राज्यों से मरीज आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि हमने 15 तारीख से जिस निदेशक से अपॉइंटमेंट लिया है, वह भी यहां ज्वाइन करेंगे।उन्होंने कहा कि वह एम्स के सीनियर डॉक्टर हैं जो यहां ज्वाइन कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह कैंसर क्यों बढ़ रहा है, इस पर भी शोध होना चाहिए और हमारा पीजीआई रोहतक अस्पताल जांच करेगा कि यह कैंसर क्यों बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं एक कमेटी बनाऊंगा जो इस बात का रिचार्ज करेगी कि यह कैंसर क्यों बढ़ रहा है!जो कैंसर के मरीज हैं उनकी हिस्ट्री रिकॉर्ड करें और जो भी तरीका हो रिचार्ज करें!