केंद्र सरकार ने सरकारी चिकित्सकों को दी चेतावनी

केंद्र की सरकार ने सरकारी चिकित्सकों को ये चेतावनी दी है कि मरीजों के लिए जैनेरिक दवाइयाँ लिखें अन्यथा कारवाई होंगी इसको लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा मे जेनेरिक दवाइयाँ ही इस्तेमाल होती है और वे ब्रांडेड दवाइयाँ खरीदते ही नहीं। इस पर सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप ने कहा कि इस तरह की गाइडलाइन केंद्र से पहले भी आई थी और अब भी है! उन्होंने कहा ब्रांडेड दवाइयाँ लिखने वाले डॉक्टर पर कारवाई भी हो सकती है।

||Delhi||Nancy Kaushik||केंद्र की सरकार ने सरकारी चिकित्सकों को ये चेतावनी दी है कि मरीजों के लिए जैनेरिक दवाइयाँ लिखें अन्यथा कारवाई होंगी इसको लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा मे जेनेरिक दवाइयाँ ही इस्तेमाल होती है और वे ब्रांडेड दवाइयाँ खरीदते ही नहीं। इस पर सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप ने कहा कि इस तरह की गाइडलाइन केंद्र से पहले भी आई थी और अब भी है! उन्होंने कहा ब्रांडेड दवाइयाँ लिखने वाले डॉक्टर पर कारवाई भी हो सकती है।
केंद्र सरकार ने अपने सरकारी अस्पताल एवं केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS)के तहत आने वाले आरोग्य केंद्रों के चिकित्सकों को चेतावनी दी है कि वे मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयों को लिखने के नियम का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ! इस पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा मे पहले से ही जेनेरिक दवाइयाँ इस्तेमाल होती है ! विज ने कहा कि वे ब्रांडेड दवाइयों को नहीं खरीदते ! विज ने कहा कि उन्होंने शुरू से ही जेनेरिक दवाइयाँ खरीदने के आदेश दिए हुए है और वही खरीदी जाती है तथा मरीजों को भी वही देते है।
वही इस पर अंबाला के सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप ने कहा कि केंद्र ऐसी गाइडलाइन पहले भी जारी कर चुका है उसमे चिकित्सकों को कहा गया था कि जहाँ तक हो सके जैनेरिक दवाइयाँ ही लिखें और वो भी कैपिटल लेटर मे ताकि वो साफ साफ पढ़ी जा सके ! उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवाइयाँ बाजार मे काफी सस्ती है जिससे मरीजों को काफी फायदा होगा ! उन्होंने कहा कि जिस डॉक्टर ने इसका उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है ! उन्होंने कहा कि हर जिले मे जन औषधि केंद्र बनाने जा रहे है इसके लिए एप्लीकेशन भी मांगी हुई है।