कृष्णा गली की नालियों को अंडरग्राउंड करने के निर्माण कार्य आरम्भ
अंबाला शहर नगर निगम वार्ड नंबर 10 के कांग्रेसी पार्षद (सद्स्य) मिथुन वर्मा द्वारा अंबाला शहर के कलाल माजरी स्थित कृष्णा गली की नालियों को दोनों तरफ़ से अंडरग्राउंड करने के निर्माण कार्य का आज शुभारंभ श्री राम भक्त वीर हनुमान जी की प्रतिमा को तिलक करके, पुष्पमाला पहनाकर व पूजा अर्चना करने के उपरान्त निर्माण कार्य का श्रीगणेश वार्ड की सम्मानित सख्शियत श्रीमति गुलशन कुमारी द्वारा हैमर मशीन के ऊपर मौली बांध कर किया गया। उसके बाद वार्ड के लोगों ने निर्माण कार्य शुरू होने के कारण लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इज़हार किया।
अंबाला। अंबाला शहर नगर निगम वार्ड नंबर 10 के कांग्रेसी पार्षद (सद्स्य) मिथुन वर्मा द्वारा अंबाला शहर के कलाल माजरी स्थित कृष्णा गली की नालियों को दोनों तरफ़ से अंडरग्राउंड करने के निर्माण कार्य का आज शुभारंभ श्री राम भक्त वीर हनुमान जी की प्रतिमा को तिलक करके, पुष्पमाला पहनाकर व पूजा अर्चना करने के उपरान्त निर्माण कार्य का श्रीगणेश वार्ड की सम्मानित सख्शियत श्रीमति गुलशन कुमारी द्वारा हैमर मशीन के ऊपर मौली बांध कर किया गया। उसके बाद वार्ड के लोगों ने निर्माण कार्य शुरू होने के कारण लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इज़हार किया। मिथुन वर्मा ने बताया कि नगर निगम से इस कार्य के लिए लगभग 14.6 लाख रुपये का टेंडर पास हुआ है। जिसके अंतर्गत दोनों ओर की नालियों में अंडरग्राउंड पाइप लाईन डाली जायेगी। और कलाल माजरी की आम जनता को गली की गंदगी व मच्छरों से निजात मिलेगी। मिथुन ने बताया उनके प्रयासों से कि अब तक कलाल माजरी में लगभग 60 प्रतिशत नालियां अंडरग्राउंड कारवाई जा चुकी हैं और कलाल माजरी में एक भी नाली को खुला नहीं रहने दिया जायेगा। उन्होंने वार्ड वासियों से कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को निरन्तर गति प्रदान की जा रही है तथा प्राथमिकता के आधार पर सभी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मिथुन वर्मा ने कहा कि अब तक वार्ड में लाखों रुपये की लागत से अनेक विकास कार्य करवाए जा चुके हैं तथा जल्द ही शेष बचे विकास कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 10 के लोगों की विकास से जुड़ी सभी जायज मांगों/समस्याओं को एक-एक करके पूरा किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों की जो भी समस्याएं हैं उनका त्वरित समाधान करवाया जा रहा है। मिथुन ने कहा कि वार्ड 10 उनका परिवार है ऐसे में इस वार्ड के लोगों को अपने कार्य करवाने में कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी।