किसानों को जल्द से जल्द ट्यूबवेल कनेक्शन देने को लेकर समाजसेवी बलवान फौजी बोले की
[ sushil sharma , mohinder garh ] महेंद्रगढ़ क्षेत्र के किसानों को जल्द से जल्द ट्यूबवेल कनेक्शन देने को लेकर समाजसेवी बलवान फौजी के नेतृत्व में किसानों ने आज जिला उपायुक्त के नाम का एक ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार को सौपा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं दिए गए तो सभी किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
महेंद्रगढ़ क्षेत्र के किसानों को जल्द से जल्द ट्यूबवेल कनेक्शन देने को लेकर समाजसेवी बलवान फौजी के नेतृत्व में किसानों ने आज जिला उपायुक्त के नाम का एक ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार को सौपा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं दिए गए तो सभी किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों ने बताया कि किसानों को वर्ष 2018 के बाद नए ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक जिन किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन खेतों में लगवाने के लिए आवेदन किया था उनको अब सरकार सर्कुलर के तहत ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर रही है। समाजसेवी बलवान फौजी ने बताया कि किसानों की ओर से नए ट्यूबवेल कनेक्शन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा विभाग के पास राशि भी जमा करवा दी है। लेकिन अभी तक किसानों को नए ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसानों को नए ट्यूबवेल कनेक्शन लेने के लिए सरकारी कार्यालयो में चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान लेना बंद करें और बिना समय गवाए बिना शर्त किसानों को नए ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करें। अगर किसानों को जल्द से जल्द नए ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं दिए गए तो मजबूरन किसानों को आंदोलन करना पड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।