किसानों के दिल्ली कूच की कॉल के बाद पुलिस व प्रशासन ने उनको रोकने की पूरी तैयारियां कर ली है

किसानों के दिल्ली कूच की कॉल के बाद पुलिस व प्रशासन ने उनको रोकने की पूरी तैयारियां कर ली है सभी पुलिस फ़ोर्स अंबाला के शम्भू बॉर्डर पर तैनात कर दी है साथ ही तीन लेयर की बेरीगेडिंग कर दी गई है ! पुलिस का साफ तौर से ये कहना है कि वे कानून को अपने हाथ में न ले ! शम्भू बॉर्डर पर तैनात फ़ोर्स के साथ डीएसपी अरशदीप सिंह का कहना है किसान आंदोलन के चलते बॉर्डर सील कर दिया है अगर किसान आते है तो उनको ये कहेँगे कि वे इससे आगे न जाए क्योंकि उनके पास परमिशन नहीं है !

किसान आंदोलन के चलते आज सयबह छः बजे से ही इंटरनेट बंद कर दिए है ताकि कोई गलत इस्तेमाल न कर सके ! पुलिस पूरी तरह से पंजाब से आने वाले सभी रास्तो को सील कर दिया गया है ताकि किसान यहाँ से आगे न जा सके  ! पंजाब से आने वाला मुख्य मार्ग शम्भू बॉर्डर है जहाँ से किसानों ने कूच करना है वो पूरी तरह से सील किया गया है भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दी गई है हालांकि किसानों ने 13 तारीख की दिल्ली  कूच की कॉल की हुई है लेकिन पुलिस पिछली बार किसान आंदोलन की गलती को नहीं दोहराना चाहती ! पुलिस की अब भी यही कोशिश है कि किसान कानून को अपने हाथ में न ले ! शम्भू बॉर्डर पर तैनात डीएसपी अरशदीप का कहना है कि वे आने वाले किसानों से अब भी कहेँगे की यहाँ न आये क्योंकि आपके पास परमिशन नहीं है और वापिस चले जाए !