किसानों के आंदोलन के चलते अब एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्किट में व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो चुका है।

किसानों के आंदोलन के चलते अब एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्किट में व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो चुका है। एक तरफ 13 फरवरी से पहले ही किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए जहां हरियाणा पुलिस ने भारी बेरिकेडिंग कर नेशनल हाइवे को आमजन के लिए बंद कर दिया था। वहीं अब गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर छह दिन से किसान शंभू रेलवे स्टेशन पर डटे हैं। जिसके चलते सबसे बड़ी मार अंबाला की कपड़ा मार्केट में पड़ रही है।

आलम यह है कि कपड़ा मार्केट से ग्राहक गायब है और दुकानदार अपनी अपनी दुकान पर खाली बैठे हैं। दुकानदारो का कहना है कि किसान आंदोलन के कारण सड़क का रास्ता और अब रेल मार्ग भी बंद है। जिसके कारण पंजाब का ग्राहक नहीं आ रहा। दुकानदारो ने कहा कि सरकार व किसानों को मिलकर इसका हल निकालना चाहिए।
दुकानदारों ने कहा कि किसान आंदोलन के कारण वह परेशान है और कपड़ा मार्केट में ग्राहक नहीं आ रहा। अधिकतर ग्राहक पंजाब से हैं और वह रास्ता बंद पड़ा है। दुकानदारों ने कहा कि सरकार व किसानों को मिलकर बात करनी चाहिए और रास्ता निकालना चाहिए। दुकानदारों ने कहा कि किसान आंदोलन से पहले कपड़ा मार्केट में काम था, लेकिन अब सभी फ्री बैठे हैं।