किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर अब लोगो के रोजगार पर भी पड़ने लगा है जहब एक ओर रेल यात्री परेशान हो रहे है वही अब स्टेशन पर यात्रियों के सहारे ही अपनी आजीविका चलाने वाले कुली भी परेशान होने लगे है क्योंकि कम ट्रेन्स व घंटो लेट आने के कारण कोई यात्री अपना सामान कुलियो से नहीं उठवा रहा है जिस कारण उन्हें अब घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है ये कहना है स्टेशन पर कई सालो से बतौर कुली काम करने वाले का है ! उनका कहना है कि स्टेशन पर भीभीड़ अब कम होने लगी है क्योंकि उन्हें पता लग गया है कि किसान आंदोलन के कारण ट्रेन्स या तो रद्द है या घंटो लेट है ! उनका कहना है कि आज. अभी तक बस 100 रुपये ही कमा पाया हूँ ! उन्होंने सरकार से भी ये अपील की है कि ये मामला जल्दी निपटाए ! वही स्टेशन पर पेसेंजर घंटो ट्रेन का इंतज़ार करते रहते है उन्हें ये तक नहीं पता होता कि ट्रेन कब आएगी !
वही रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन्स प्रभावित होने का आकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है उनका कहना है कि
किसानों का रेल रोको आंदोलन का आज सातवा दिन है जिस कारण 925 गई है जिसमे 186 मेल एक्सप्रेस व 231 पेसेंजर गाड़िया है बाकि ट्रेन्स के रुट बदले गए है ! उन्होंने बताया कि 103 मालगाड़िया भी रुट बदलकर चलाई जा रही है ! उन्होंने बताया कि कुलदीप मिलाकर 1028 गाड़िया इससे प्रभावित हो रही है ! उन्होंने कहा कि एक ही रुट पर इसलिए समय गाड़ियों का लोड पड़ा हुआ है इसलिए कारण 2 से चार घंटे ट्रेन्स देरी से चल रही है ! उनका कहना है कि अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया ये बाद ई किया जायेगा !