मथुरा : बृज की प्रसिद्ध होली के कार्यक्रमों को भव्यता को लेकर रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
|| Mathura || Aditya Kumar || मथुरा बृज की प्रसिद्ध होली के कार्यक्रमों को भव्यता एवं दिव्यता से मनाये जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. रंगोत्सव कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह एवं चीनी मिल गन्ना मंत्री लक्ष्मीनाथ चौधरी द्वारा बरसाना में ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं जनपद की अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक में रंग उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली बरसाना की लट्ठमार होली नंदगांव की होली एवं ब्रज के अन्य स्थान पर होने वाली होली के कार्यक्रमों को भव्यता एवं दिव्यता से मनाये जाने की तैयारियों पर गहन विचार विमर्श किया गया प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि ब्रज की होली के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों को पूरी भव्यता से मनाये जाने के लिए.
व्यापक तैयारियां की जा रही हैं उनका कहना है कि ब्रज के सभी स्थानों पर होने वाले होली के कार्यक्रमों मैं किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे ,देश के विभिन्न प्रांतों से नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर ब्रजभूमि से लगाव रखने वाले ब्रजभूमि में आस्था रखने वाले लोगों को भी इसमें शामिल करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा उनका कहना है कि रंगोत्सव कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को व्यापक तैयारियां किये जाने एव समय-समय पर समीक्षा भी की जाएगी बरसाना की लट्ठमार होली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी भाग लेने की संभावना है.