कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अंबाला के किसी प्रोग्राम में आने की जो खुशी होती है

जिला ब्राह्मण सभा माडल टाउन की ओर से भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर मॉडल टाउन स्थित भगवान परशुराम मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर सांसद कार्तिकेय शर्मा व अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा विशेषतौर पर मौजूद रहे। भगवान परशुराम मंदिर में पहुंचने पर ब्राह्मण समाज की ओर उसे उनका जोरदार स्वागत किया और दोशाला देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने उन लोगों को सम्मानित भी किया, जिन्होंने समाज सेवा में अपना सहयोग किया।

कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अंबाला के किसी प्रोग्राम में आने की जो खुशी होती है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जब उन्हें अंबाला में भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आने का न्यौता मिलता तो उन्होंने तुरंत हां कर दी, क्योंकि वह अंबाला को अपना परिवार मानते हैं। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हमें भगवान परशुराम के दिखाए गए रास्ते पर जाते हुए समाज को एकजुट करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी महाराज किसी एक समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत नहीं, बल्कि 36 बिरादरियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। कार्तिकेय शर्मा ने करनाल में आयोजित किए गए कार्यक्रम के लिए भी लोगों का धन्यवाद किया और प्रोग्राम की कामयाबी का श्रेय दिया।