कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राजेश मेहता ने आज सीधे तौर पर शहर के विधायक परिवहन मंत्री असीम गोयल को निशाने पर लेकर सीधा हमला बोल दिया

ANKUR KAPOOR , AMBALA कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राजेश मेहता ने आज सीधे तौर पर शहर के विधायक परिवहन मंत्री असीम गोयल को निशाने पर लेकर सीधा हमला बोल दिया राजेश मेहता ने कहा कि शहर के लिए 26900 एलईडी लाइट आई थी हर वार्ड को 200 एलईडी लाइट देने का प्रावधान किया गया था लेकिन आज भी एलईडी लाइट स्टोर में धूल फांक रही है और सता पक्ष को तो 200 सो एलईडी लाइट वितरित कर दी गई है लेकिन विपक्ष को सिर्फ 100 एलईडी लाइट ही दी जा रही है जो कि सरासर ग़लत है नियमों के खिलाफ है

कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राजेश मेहता ने आज सीधे तौर पर शहर के विधायक परिवहन मंत्री असीम गोयल को निशाने पर लेकर सीधा हमला बोल दिया राजेश मेहता ने कहा कि शहर के लिए 26900 एलईडी लाइट आई थी हर वार्ड को 200 एलईडी लाइट देने का प्रावधान किया गया था लेकिन आज भी एलईडी लाइट स्टोर में धूल फांक रही है और सता पक्ष को तो 200 सो एलईडी लाइट वितरित कर दी गई है लेकिन विपक्ष को सिर्फ 100 एलईडी लाइट ही दी जा रही है जो कि सरासर ग़लत है नियमों के खिलाफ है इसका भुगतान समय आने पर देना पड़ेगा राजेश मेहता ने पहले तो बिना नाम भाजपा नेता पर कटाक्ष किया था लेकिन बाद में वो खुलकर सामने आ गए और शहर के विधायक का नाम ले दिया राजेश मेहता ने कहा कि जिन गांवों को शहर में मिलाया गया था वहां तक कोई भी सुविधा नहीं पहुंची और गांव के लोग ना इधर के रहे ना उधर के जब पंचायत होती थी तो उनके काम हो जाते थे लेकिन अब सिर्फ धक्के खाने के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है और कैंट में नगर परिषद बना हुआ है और आने वाले समय में शहर भी नगर परिषद बनने में देरी नहीं लगेगी जनता यहां पर आती है और धक्के खाकर चली जाती हैं भाजपा की नीतियों और नगर निगम के कर्मचारियों से जनता तंग आ चुकी है समय आने पर सबक सिखाने में पिछे नही रहेगी मौके का इंतजार किया जा रहा है कि चुनाव से पहले इन एलईडी लाइट को लगाया जायेगा जब एलईडी लाइट पड़ी हुई है तो इसे लगाने में देरी क्यों की जा रही है इसका जवाब जनता मांग रही है।