मनोहर सरकार ने बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को रोजगार देने का काम किया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी और मनोहर सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ हों रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी और मनोहर सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ हों रही है। वहीं उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल पर भी जमकर निशाना साधा। सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को समस्याओं में उलझाकर रखा है, तो वहीं मोदी ने देश की समस्याओं का स्थायी समाधान किया। प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व बदलाव आया है और विश्व पटल पर भारत की छवि भी सशक्त हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर की डबल इंजन सरकार का कमाल है कि देश और प्रदेश के गरीब समर्थ हो रहे हैं और उनके चेहरे आत्मविश्वास से खिल रहे हैं। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया जिसको लेकर 22 जनवरी को देश में दिपावली का जश्न मनेगा। उन्होंने बताया कि देश के 144 करोड़ लोगों के दिल में उत्सव का माहोल बना हुआ है। हरियाणा में दस की दस लोकसभा सीट जीत कर नरेंद्र मोदी की झोली में डालने का काम करेंगे।