भिवानी पहुंचकर पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी में आज भिवानी की रेलवे रोड पर स्थित वैश्य महाविद्यालय के छात्र मिलन समारोह में पहुंच कर छात्र मिलन समारोह में शिरकत की और अपने कॉलेज की यादों को ताजा किया इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कर्नाटक की जीत ने साबित कर दिया है कि जो लोग कहते थे कि बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता उनका गुब्बारा फूट चुका है।

||Delhi||Nancy Kaushik||कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी में आज भिवानी की रेलवे रोड पर स्थित वैश्य महाविद्यालय के छात्र मिलन समारोह में पहुंच कर छात्र मिलन समारोह में शिरकत की और अपने कॉलेज की यादों को ताजा किया इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कर्नाटक की जीत ने साबित कर दिया है कि जो लोग कहते थे कि बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता उनका गुब्बारा फूट चुका है उन्होंने कहा कि नफरत की बांटने की और भ्रष्टाचार की राजनीति और लोगों को बरगलाने की जाती पाती की राजनीति अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी अब लोगों ने 10 साल बीजेपी को जीत लिया है और अब लोग अपना विकास चाहते हैं लोगों को नौकरी चाहिए हम लोगों के दिमाग में है कि लोग अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं और अब बीजेपी की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ करवाने के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव साथ हो या अलग-अलग हम तैयार हैं और भिवानी की जनता पूरी तरह से तैयार है।
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की परिवर्तन यात्रा पर उन्होंने कहा कि चुनावी साल में हर राजनीति पार्टी अपने हिसाब से अपनी रणनीति तैयार करती है इनलो भी अपना काम कर रही है।कांग्रेस के एकजुट होने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव बढ़िया तरीके से लड़ा जाएगा जो परिणाम आएंगे बढ़िया आएंगे और जो भी सीएम बनेगा बढ़िया ही बनेगा।
अब आने वाले समय में पता लगेगा कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक किधर है क्या हरियाणा में भी कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं को एकजुट कर पाएगी अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा किस प्रकार कांग्रेस पार्टी अपना चुनाव लड़ेगी लेकिन चुनावी दौर में भिवानी में किरण चौधरी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और इसको लेकर वह अपना संगठन मजबूत कर रही है।