पेयजल समस्या से परेशान महिलाओं ने जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में बवाल काटा

कस्बा झोझू कलां में पिछले काफी समय से पेयजल आपूर्ति सही नहीं होने के चलते गर्मी में परेशान महिलाओं ने जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय पहुंचकर बवाल काटा और रोष जताया। इस दौरान महिलाओं ने सरपंच की अगुवाई में विभाग अधिकारियों को काफी भला-बुरा भी कहा और चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे रोड जाम करने पर मजबूर होंगे।

||Delhi||Nancy Kaushik||कस्बा झोझू कलां में पिछले काफी समय से पेयजल आपूर्ति सही नहीं होने के चलते गर्मी में परेशान महिलाओं ने जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय पहुंचकर बवाल काटा और रोष जताया। इस दौरान महिलाओं ने सरपंच की अगुवाई में विभाग अधिकारियों को काफी भला-बुरा भी कहा और चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे रोड जाम करने पर मजबूर होंगे।

बता देें कि गांव झोझू कलां की दर्जनों महिलाएं जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ कार्यालय पहुंची और पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने की बात कह बवाल काटा। विभाग कार्यालय में ही महिलाओं ने अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर प्रदर्शन करते हुए रोष जताया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दस बोरवेल लगाए गए हैं लेकिन सभी खराब होने के कारण पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। मजबूर होकर उन्हें पानी के टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। ग्रामीण सत्यवान सांगवान, महिला शकुंतला, सरोज व पूनम इत्यादि ने कहा कि बार-बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण सत्यवान सांगवान ने बताया कि गांव झोझू कलां में बीते कई दिनों से पेयजल समस्या बनी हुई है जिसके चलते ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। पेयजल आपूर्ति नहीं होने से वे पानी के टैंकर लेने को मजबूर हैं। जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूर होकर रोड जाम करेंगे।