पुंडरी में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर की गई नारेबाजी
पुंडरी में आज बिजली बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई कर्मचारियों ने कहा की वर्क लोड अधिक होने के कारण कोई भी कर्म चारी अपना काम पुरा नही कर पाता ।
|| Pundri, Haryana || Aditya Kumar || पुंडरी में आज बिजली बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई कर्मचारियों ने कहा की वर्क लोड अधिक होने के कारण कोई भी कर्म चारी अपना काम पुरा नही कर पाता । बल्कि सरकार द्वारा हमारे जे ई का तबादला कर हम पर दवाब डाला जा रहा है कर्मचारी काम नहीं कर पाते सरकार कर्मचारियों की पूर्ति करें जो खरीदते हैं |
उन पर कर्मचारियों की नियुक्ति करें वाह इसके अलावा राजवीर के तबादले को लेकर भी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उन्होंने कहा कि कर्मचारियों पर अधिक लोड होने के कारण कई बार कर्मचारी काम पूरा नहीं कर पाते और सरकार उनसे अधिक काम अधिक करने का दबाव डालने की कोशिश कर रही है ।पत्रकारो से बात करते हुए यूनिट के प्रधान राकेश कोटडा ने कहा कि पुण्डरी के अडंर पाचं युनिट आते है । और कर्मचारी कम है। और इस के इलावा हमारे जे ई राजबीर सिह तबादला पुण्डर से झझर करने सै कर्मचारी का मनोबल तो टूटते है जे इ रजवीर को वापस आ जाए खाली पड़ी सीटों पर कर्मचारियों की नियुक्ति कि जाए।