कर्नाटक में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या
अगर वो मेरी नहीं हुई तो किसी की भी नहीं हो सकती... हिंदी फिल्म में ये बातें शायद आप सुन कर रोमांचित हो सकते हैं लिकन जब बात जिंदगी की आती है तो फिल्मी दुनिया की ये कहानी रियल लाइफ में खतरनाक औप रोंगटे खडे करने वाली है ..... कुछ ऐसा ही हुआ है नेहा और फयाज के बीच में.... अब सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं जस्टिस फॉर नेहा.... ये कहानी परेशान करने वाली है,,,, नेहा और फयाज साथ साथ पढ़ते थे फयाज ने दोस्ती से आगे जाकर नेहा को प्रपोज कर दिया,,,, तो नेहा ने कहा कि मैं तो तुम्हे दोस्त मानती थी,
अगर वो मेरी नहीं हुई तो किसी की भी नहीं हो सकती... हिंदी फिल्म में ये बातें शायद आप सुन कर रोमांचित हो सकते हैं लिकन जब बात जिंदगी की आती है तो फिल्मी दुनिया की ये कहानी रियल लाइफ में खतरनाक औप रोंगटे खडे करने वाली है ..... कुछ ऐसा ही हुआ है नेहा और फयाज के बीच में.... अब सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं जस्टिस फॉर नेहा.... ये कहानी परेशान करने वाली है,,,, नेहा और फयाज साथ साथ पढ़ते थे फयाज ने दोस्ती से आगे जाकर नेहा को प्रपोज कर दिया,,,, तो नेहा ने कहा कि मैं तो तुम्हे दोस्त मानती थी, उसने कहा नहीं दोस्त नहीं थी. तुम प्यार करती थी, मुझे लगता था तुम प्यार करती थी,.. नेहा ने प्यार से इंकार किया और फयाज से दूरी बनायी... लेकिन फयाज बार बार जाकर प्रपोज करता था, तो नेहा को समझ नहीं आया तो घर वालों से शिकायत की.... नेहा के घर वोलें ने भी जाकर फयाज को समझाया। लेकिन फिर फयाज ने जो कुछ किया वो हैरान करने हैरान करने वाला था। 24 सला के फयाज ने लड़की को एग्जाम सेंटर के बाहर वो मौत दी जिसे सुनकर आप कांप जाएंगे.... घटना का विडियो शोशल मीडिया पर वायरल है.... और साफ साफ दिखता है कि ऐसे फयाज वहीं से निकल रही और फयाज नेहा पर चागू लेकर नेहा पर तब वाहर करता है जब तक वो इस दुनिया से विदा नहीं हो गई.... खबर हैरान करने वाली है, परेशान करने वाली है रोंगटे खड़े करने वाली है। नेहा कर्नाटक से एक कांग्रेस नेता की बेटी है। यो कहानी बड़ी हैरान करने वाली है. नेहा को जैसे तैसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक वो इस दुनिया को छोड़ कर जा चुकी थी.... जानकारी के मुताबिक लड़का इस क़लेज में फढ़ता नहीं है हैरानी इस बात की है कि इसके बावजूद वो कॉलेज के अंदर आताहै और इस घटना को अंजाम देता है, वहां मौजूद तमाम लोग ये कहते है कि नेहा पर जब वो हमला हो रहा था तो उसे देख कर वो सभी घबरा गए थे। फयाज ने कैंपस से भागेन की कोशिश की लेकिन कॉलेज के अंदर ही उसे छात्रों और कर्मचारियों ने पकड़ लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया... लड़की की पहजान नेहा हिरेम के रूप मे हुई है नेहा कांग्रेस के पार्षद नरंजन हिरेमन की बेटी थी. बताया जा रहा है कि लड़का फयाज बेलगावी जिले के सबा धटती का रहने वाला है,,, पुलिस के मुताबिक नेहा 23 महीने कॉलेज नहीं जा पाई थी क्योंकि टाईफाइड से परेशान थी और अरसे बाद जब वो निली तो वहां पहले से खड़े फयाज ने उस पर हमला कर दिया... उसकी पीठ और गर्दन पर तब तक वार किया जब तक खून से लतपथ नही हो गया,.,. कहा जाता है कि लड़का और लड़की 1 साथ यूजी कोर्स की पढ़ाई करते थे साथ पढ़ने के दौरान दोनों के बीज दोस्ती हो गयी ... दोस्ती को फयाज ने प्यार समझ लिया था और प्यार में उसने वो किया जो रुह कपाने वाला है... आब इस घटना को लेकर देश भर में अलग अलग जगह राजनीति और विऱोध प्रदर्शन हो रहा है... प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारो को दौर जल पड़ा है... कांग्रेस ने जहां इस घटना को 2 लोगों का निजी मसला बताया तो बीजेपी की तरफ से इसे लव जिहाद कहा गया है....। लड़की के पिता भी इसे लब जिहा बता रहे हैं....। इस घटना को लेकर आप क्या सोचते है. किया यह घटना आपको डराती है, बेजैन करती है