कबूतरबाजी और मानव तस्करी के आरोप में मशहूर यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार

कबूतरबाजी और मानव तस्करी के आरोप में मशहूर यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार देर रात NIA ने युट्यूबर इन्फ़्लॉयनेसर बॉबी के घर पर की रेड रेड के दौरान NIA टीम ने संदिग्ध कागज़ात के साथ नकदी भी की बरामद मामले पर संज्ञान ले गुरुग्राम पुलिस ने युट्यूबर इन्फ़्लॉयनेसर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर मामले की शुरू की तफ़्तीश यूपी के रहने वाले बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा दे मोटी रकम वसूलने और उन्हें विदेश में भेजने का बॉबी कटारिया पर है आरोप जहाँ बॉबी के पाकिस्तानी एजेंट और अन्य लोगो ने मिल कर उन्हें चाइनीज कंपनी में बंधक बना कर गैर कानूनी काम करवाए जाने और मारपीट करने का है आरोप यूपी के रहने वाले दोनों युवा किसी तरह भाग कर भारतीय दूतावास पहुंचे और दूतावास की मदद से वे भारत पहुंचे भारत पहुचने पर मामला स्थानीय पुलिस और फिर NIA तक जा पहुंचा

विदेश में नोकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से मोटी रकम वसूलने और विदेश में उनसे गैर कानूनी काम करवाने के मामले में साइबर सिटी के एक यूट्यूबर इन्फ़्लॉयनेसर बाबी कटारिया को गुरुग्राम पुलिस ने मानव तस्करी और कबूतरबाजी के जुर्म में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई एनआईए की रेड के बाद की है। दरअसल यूपी के रहने वाले एक व्य युवक ने गुरुग्राम के थाना बजघेड़ा में शिकायत दी थी कि गुरुग्राम के सेक्टर-109 में सिथित बॉबी कटारिया के ऑफिस में मुलाकात की। जहा बॉबी ने विदेश में नोकरी दिलवाने की बात कही। पुलिस को दी शिकायत में युवक ने कहा कि शोशल मीडिया पर उसने बॉबी कटारिया के बारे में काफी कुछ देख रखा है। इस लिए वह बॉबी के झांसे में आ गया और विदेश में नोकरी के लिए पैसे दे दिए। 
इस पर उसने बॉबी को 4 लाख रुपए दे दिए। पैसा लेने के बाद बॉबी ने उसे व उसके दोस्त को लाओस भेज दिया।जहा बॉबी के बताए हुए आदमी मिले। जिनमे एक पाकिस्तान और एक चाइना का एजेंट भी था। उन दोनों ने पासपोर्ट छीन लिए और उन्हें एक कमरे में बंद कर मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नही उन लोगों ने गैर कानूनी कार्य करने के लिए मजबूर किया। किसी तरह से दोनों वहा से भाग निकले और भारतीय दूतावास पहुचे। दूतावास पहुच कर अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत करवाया तथा दूतावास की मदद से भारत पहुचे। वही बॉबी पर गुरुग्राम के विभिन्न थानों में 7 केस पहले भी दर्ज है। पुलिस की मॉने तो बॉबी कटारिया आपराधिक प्रविर्ती का व्यक्ति है। 
युवक की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने आईपीसी की धारा 370 , 420 ,323 के तहत मामला दर्ज कर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने बॉबी कटारिया से 20 हजार रुपए की नगदी और 4 मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने बॉबी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान पुलिस बॉबी से यह पता लगाएगी की उसने कितने युवको को विदेश भेजा है। 
Sanjay khanna,gurugram