कबूतरबाज बॉबी कटारिया केस में नया खुलासा

देश भर के 3 दर्जन से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा दे कर चुका है फर्जीवाड़े को अंजाम। पुलिस पूछताछ में बॉबी कटारिया ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 33 लोगों को भेजने का किया खुलासा ।

पुलिस पूछताछ में बॉबी कटारिया ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 33 लोगों को भेजने का किया खुलासा। 

यूट्यूबर बलवंत उर्फ बॉबी कटारिया ने खुलासा किया कि वह अब तक 33 लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर विदेश भेज चुका है। बॉबी कटारिया भारतीयों को नौकरी के नाम पर विदेश भेजता था इसके लिए वो लाखो रुपये लेता था। लोगो को टूरिस्ट visa पर विदेश भेजता था।  विदेश पहुंचने पर बॉबी के साथी visa छीन लेते थे इसके बाद विदेश पहुंचे लोगो से साइबर फ्रॉड व् अवैध काम करवाये जाते थे। जिनमें से 12 आर्मेनिया में, 02 सिंगापुर, 04 बैंकॉक, 03 कनाडा व 12 लाओस भेजे थे। लाओस भेजे गए लोगों में से 05 लोग वापस आ चुके हैं तथा 07 अभी भी लाओस में है। ''कटारिया ने कबूल किया कि वह लोगों को विदेशों में नौकरी का लालच देकर ठगता था और विदेश जाकर पीड़ितों को साइबर धोखाधड़ी करने के लिए मजबूर किया जाता था.' इसके चलते कटारिया को गुरुग्राम पुलिस ने मानव तस्करी और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। तीन दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शहर की अदालत में पेश किया। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी के समय उसके कब्जे से  20 लाख रुपयों की नगद, 07 मोबाईल फोन, 09 पासपोर्ट व सम्बन्धित कागजात बरामद किए थे। आगे की जांच चल रही है। अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।