कनीना हादसे के बावजूद अंबाला के निजी स्कूल संचालकों पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा

कनीना हादसे के बावजूद अंबाला के निजी स्कूल संचालकों पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा, छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलने का मामला अबकी बार अंबाला शहर से सामने आया है जहां आज महीने के दूसरे शनिवार को सरकारी छुट्टी के बावजूद स्कूल खोल विद्यार्थियों को बुलाया गया। जिसकी सूचना पाते ही शिक्षा विभाग स्कूल पहुंचा और कारवाई के नाम पर विभाग का ढ़ूल मूल रवैया देखने को मिला। तो वही स्कूल में अधिकारियों को देख तुरंत छुट्टी के निर्देश दे दिए गए।

 कनीना हादसे के बाद सरकार और शिक्षा विभाग की स्कूलों पर कड़ी सख़्ताई देखने को मिली थी बावजूद इसके प्राइवेट स्कूल संचालकों में शिक्षा विभाग का कोई डर देखने को नहीं मिल रहा। ताजी घटना अंबाला से सामने आई हैं जहां आज महीने के दूसरे शनिवार की सरकारी छुट्टी वाले दिन शहर का SA जैन स्कूल खुला मिला, नर्सरी से लेकर 12वी तक हर कक्षा के विद्यार्थी कक्षा में बैठे दिखाई दिए। सूचना मिलने के बाद जब शिक्षा विभाग चेकिंग करने पहुंचा तो स्कूल वाइस प्रिंसिपल अपनी गलती मानने के बजाए तर्क वितर्क करती नजर आई। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बीईओ सतबीर ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी की आज छुट्टी होने के बावजूद निजी स्कूल खोला गया है जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और जांच की इस दौरान स्कूल में विद्यार्थी पाए गए। स्कूल खोलने को लेकर प्रिंसिपल से लिखित में जवाब मांगा गया और तुरंत स्कूल की छुट्टी करवाई गई। फिलहाल जवाब के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।