दिल्ली के कंझावला इलाके मे हुआ एक बड़ा खुलासा
कंझावला इलाके मे कार चलाने वाले युवक ने अंजलि की स्कूटी को टक्कर मारी| और अंजलि स्कूटी से गिर गई,अंजलि का पैर कार के एन्कलेस मे फस गया| कार चलने वाला युवक अंजलि को घसीटते हुए 12 से 13 किलोमीटर ले गया| घसीट जाने से अंजलि की मौत हो गई|
|| Delhi || Shagun Dhillo || दिल्ली के कंझावला इलाके मे हुआ एक बड़ा खुलासा, कंझावला इलाके मे कार चलाने वाले युवक ने अंजलि की स्कूटी को टक्कर मारी| और अंजलि स्कूटी से गिर गई,अंजलि का पैर कार के एन्कलेस मे फस गया| कार चलने वाला युवक अंजलि को घसीटते हुए 12 से 13 किलोमीटर ले गया| घसीट जाने से अंजलि की मौत हो गई| जब पुलिस को सुचना मिली तो,अंजलि के शव की हालत देख कर हैरान हो गई| अंजलि के शव पर कोई कपडा भी नहीं था| लाश बहुत ही बुरी हालत मे मिली थी|
अंजलि नए साल की पार्टी करने होटल जा रही थी| जहां होटल पार्टी मे उसकी दोस्त भी थी| अंजलि और उसकी दोस्त उस होटल मे कई बार आती-जाती थी| पार्टी मे अंजलि का उसकी दोस्त के साथ झगड़ा हो जाता है| झगडे के बाद अंजलि होटल से घर जाने के लिए निकल जाती है| अंजलि जब घर जाती है वह अपनी दोस्त के साथ होटल से निकलती हुई दिखाई दी|
होटल के सीसीटीवी कैमरा मे यह फुटेज दिखाई दे रही है कि अंजलि अकेली नहीं थी उसकी दोस्त भी उसके साथ थी| होटल से निकलते समय अंजलि की दोस्त स्कूटी चला रही थी,आगे जाके अंजलि स्कूटी चलती हुई दिखाई दी| कार चलाने वाले युवक अंजलि की स्कूटी को टक्कर मार देते है जिससे अंजलि और उसकी दोस्त का एक्सीडेंट हो जाता है,अंजलि की दोस्त को हलकी चोट लग जाती है वो वहा से अपने घर चली जाती है| लेकिन अंजलि का पैर कार के एन्कलेस मे फस गया और अंजलि कार के नीचे घसीटी चली गई| अंजलि चीखी चिल्लाई लेकिन कार चालने वाले ने देखा नहीं कि कार के नीचे किसी महिला का शव फस गया है| कार चलाने वाला अंजलि को घसीटता हुआ ले जाता है|
अंजलि की दोस्त ने ब्यान मे बताया|
पुलिस ने जांच की और पता किया की अंजलि जिस होटल मे गई थी वहां के मैनेजर से पूछताछ की और पता किया अंजलि वहां अपनी दोस्त के साथ पार्टी करने आयी थी| और जब वो होटल से निकली तो वो अकेली नहीं थी| पुलिस ने मामले की छान-बिन की और अंजलि दोस्त का पता किया और उससे पूछताछ कर ब्यान दर्ज किया| अंजलि की दोस्त ने बताया की अंजलि ने ड्रिंक कर रखी थी| और बिलकुल भी होश मे नहीं थी, उनके बीच होटल मे भी झगड़ा हुआ था| होटल से घर जाते समय वो अपनी दोस्त से लड़ रही थी| अंजलि की दोस्त ने बताया की जब उनका एक्सीडेंट हुआ तो कार वाले ने जान पूछ कर उनकी स्कूटी मे टक्कर मारी| टक्कर मारने के बाद अंजलि का शव कार के नीचे फस गया था|अंजलि चिलाती रह गई| कार चलाने वाले को सब पता था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया और अंजलि को घसीटे ले गए| अंजलि की दोस्त वहां से घर चली गई| अंजलि की दोस्त बहुत ही डर गई थी उसने किसी को भी इस घटना के बारे मे कुछ नहीं बताया|