तुनिषा शर्मा की मां ने खोले कई राज । एक्टर शीजान पर लगाए कई गंभीर आरोप ।
निषा शर्मा की मां ने तुनीषा सुसाइड मामले पर एक्टर शीजान पर तुनिषा पर दबाव बनाने का आरोप। किए कई बड़े खुलासे एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड के मामले में उनकी मां वनीता ने एक्टर शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं
||Delhi || Neha Rajput || तुनिषा शर्मा की मां ने तुनीषा सुसाइड मामले पर एक्टर शीजान पर तुनिषा पर दबाव बनाने का आरोप लगा है। बड़े खुलासे के बाद एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड के मामले में उनकी मां वनीता ने एक्टर शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तुनिषा शर्मा की मां ने शुक्रवार को प्रेस कांग्रेस में बताया कि शीजान तुनिषा दबाव बनते थे और अपना धर्म परिवर्तन करने को कहते थे । और उनसे महंगे गिफ्ट्स की मांग करता था । शीजान तुनिषा को मारते भी थे |
प्रेस कॉन्फ्रेंस वार्तालाप करते हुए तुनिषा शर्मा की मां ने कहा जब तब उनकी बेटी के कातिल शीजान को सजा नही मिल जाती तब तक वे चेन से नही बैठेंगी.उनका कहना है की उनकी बेटी तुनिषा को कोई बीमारी नही थी । शीजान के परिवार पर आरोप लगते हुए उन्होंने बताया कि शीजान को बहन और उनकी मां भी तुनिषा की जिंदगी में दखल देते थे । शीजान सेट पर नशा करके आते थे ।
इस मामले एक्टर शीजान खान ने तुनिषा को आत्महत्या के लिए भी उकसाया था । पालघर के अधिकारी ने बताया कि शीजान खान ने तुनिषा को धोखा दिया है और 3 4 महीने तक उसका इस्तेमाल भी किया । उनका ब्रेकअप होने के बाद भी दोनों अक्सर बात भी किया करते थे ।