हरियाणा में किसान एक बार फिर सड़क पर उतरें
हरियाणा में किसान एक बार फिर सड़क पर है। इस बार किसान एक बार फिर से सरकार के साथ आर पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं।
|| Haryana || Aditya Kumar || हरियाणा में किसान एक बार फिर सड़क पर है। इस बार किसान एक बार फिर से सरकार के साथ आर पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। जिसके तहत अंबाला से SKM सहित कई किसान संगठनों ने मिलकर विधानसभा पर चढ़ाई शुरू कर दी है। बता दें कि अंबाला के पंजोखरा साहिब से हजारों किसानों ने पैदल मार्च की शुरुआत कर दी है। इस पैदल मार्च में किसान पंजोखरा साहिब से होते हुए पंचकूला के रास्ते हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे।
शीतकालीन सत्र से पहले किसानों की मांगे सरकार तक पहुंचाने के लिए भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह द्वारा किसान अधिकार यात्रा निकाली जा रही है जिसकी शुरुआत आज अंबाला के गांव पंजोखरा साहिब से हुई 3 दिवसीय यह यात्रा 22 दिसंबर को हरियाणा की विधानसभा पहुंचेगी जहां किसान अपना रोष जाहिर करेंगे अंबाला से शुरू हुई किसान अधिकारी यात्रा में सैंकड़ों किसान शामिल है यात्रा 2 जगह पर रात्रि ठहराव करने के बाद पंचकुला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी किसान नेताओं ने बताया कि 12 सितंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और किसान प्रतिनिधि मंडल के बीच देह मुस्तरका शामलात जमीन को लेकर समझोता हुआ है जिसे सरकार ने आज तक लागू नहीं किया उसी समझोते को याद दिलाने के लिए हम विधानसभा घेराव करने जा रहे है इसके अलावा अन्य कई मांगों का मांगपत्र भी सरकार को सौंपा जाएगा।