आपराधियो को चुनौती,एक-एक से लिया जायगा हिसाब - योगी 

प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है,राजनेता एक दूसरे पर जुबानी चलकर तंज कस रहे है,सीएम योगी और अखिलेश यादव दोनों आमने-सामने आकर एक-दूसरे पर पलटवार कर रहे है,

आपराधियो को चुनौती,एक-एक से लिया जायगा हिसाब - योगी 

||Utter Prdesh||Rajnipal|| प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है, इस मामले को लेकर राजनेताओ में गर्मी नज़र आ रही है और राजनेता एक दूसरे पर जुबानी चलकर तंज कस रहे है। 
आपको बता दे की उमेशपाल ह्त्याकांड की हर रोज एक नयी स्टोरी सामने आ रही है, जिसमे प्रयागराज पुलिस एक बड़ा खुलासा कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कारवाही करती नजर आ रही है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रसाशन को भी उमेशपाल हत्याकांड की गुंथी सुलझाने के आदेश देते हुए कहा है की उमेशपाल के हत्यारो को मिटटी में मिलाने की बात कही, 


 आप देख रहे है की उमेशपाल हत्याकांड मामले को लेकर भी सीएम योगी और अखिलेश यादव दोनों आमने-सामने आकर एक-दूसरे पर पलटवार कर रहे है, सीएम योगी का कहना है की जैसे उमेशपाल की बेहरमी से हत्या की है ऐसे ही उमेशपाल के हत्यारो को एक-एक करके मिटटी में मिला दिया जायगा।  तस्वीरों में देखा जा रहा है आखिरकार सीएम योगी ने जो बोला था वो करके दिखा रहे है, हर रोज हत्यारो नए एक्शन लेकर कारवाही की जा रही है।  

जानकारी के मुताबिक आप देख सकते है की उमेशपाल हत्याकांड मामले में हर रोज नया खुलासा और एक-एक आरोपी सामने आ रहे है किसी का एनकाउटर तो कोई सीएम के एक्शन से डरकर खुद को पुलिस के हवाले कर रहे है। 
आप साफ तौर पर देख सकते है की बुधवार यानि आज उमेशपाल हत्याकांड में एक नया बड़ा एक्शन सामने आया है की जिन घरो पर उमेशपाल के हत्यारे रुके हुए थे उन घरो पर बुलडोजर चल चुका है।  बताया जा रहा है की जिस घर पर बुलडोजर चला है वह घर अतीक की करीबी जफ़र का है जो इस हत्याकांड में शामिल है, और इस घर में आरोपी उमेशपाल की हत्या कर अतीक की पत्नी से मिले थे। 
वही दूसरी और कन्नौज के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने उमेशपाल हत्याकांड को लेकर कहा की अगर अतीक की गाड़ी भी पलट जाये तो कोई हैरानी नहीं होगी,   


हलाकि उमेशपाल हत्याकांड एक बाद राजनीति मुद्दा बन गया है जिस पर हर किसी विधायक के सवाल जवाब सुनने को मिल रहे है चाहे बीजेपी नेता हो या सपा नेता हर कोई एक दूसरे से सवाल जवाब करते नज़र आ रहे है अब देखा जायगा की उमेशपाल हत्याकांड को लेकर योगी सरकार की आगे की क्या कारवाही होगी।