अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने पहुंचे प्रभारी मंत्री के सामने उद्यमियों ने शिकायतों का पिटारा खोला 

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए नोएडा के सेक्टर छह स्थित एनईए पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह इससे पहले कि अपनी उपलब्धियां को गिना पाते उससे पहले ही उद्यमियों ने उनके सामने शिकायतों का पिटारा खोल डाला |


||Delhi||Nancy Kaushik||उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए नोएडा के सेक्टर छह स्थित एनईए पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, इससे पहले कि अपनी उपलब्धियां को गिना पाते उससे पहले ही उद्यमियों ने उनके सामने शिकायतों का पिटारा खोल डाला | तब प्रभारी मंत्री को कहना पड़ा समस्या का निदान कराना मेरी प्राथमिक समस्या रहेगी |  
 

 अफसरशाही के कारण नोएडा में उद्योग चलाना कितना दुष्कर हो चुका है इसकी बानगी उद्यमियों और  प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह के बीच हुई बैठक में देखने को मिला जब उद्यमियों ने अपनी समस्याओं का पिटारा खोलते हुए बताया कि उन्हें किस प्रकार से और किस मुश्किल से गुजरना पड़ रहा है उद्यमियों ने बिजली विभाग की तानाशाही, बेमानी हो चुके उद्योग बंधुओं की बैठक,  फायर एनओसी के नाम उत्पीड़न,  इंडस्ट्रियल रॉमैटेरियल के लिए बाजार का न होना और अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया।  

 प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की नीतियों के संबंध में हमारे उद्यमी को दी जाने वाली समस्त सरकारी सुविधाओं के संबंध में यदि कोई भी अधिकारी इनके बीच में आएगा तो उसकी भाषा में मैं उसका जवाब देना जानता हूं। आप भी निर्भीक और निर्भय होकर काम कीजिए सरकार आपके साथ है,आपके साथ के बिना उत्तर प्रदेश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि वह दोबारा आएंगे लोगों ने जो समस्या रखी है उसका निदान कराना उनकी प्राथमिक समस्या रहेगी ।