ईशा हत्या कांड पति और देवर भी हुए गिरफ्तार , gps और गूगल की मदत से तहकीकात जारी ||
जॉलीवूड अभिनेत्री ईशा आलिया हटिया के मामले में गिरफ्तार आरोपी पति प्रकाश कुमार और देवर संदीप कुमार को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर अभी भी पूछ ताच जारी है | आरोपी अभी भी अपने बयां पर ही है | लेकिन पुलिस का दवा है की प्रकाश कुमार झूठ बोल रहा है |
|| Delhi || Neha Rajput || जॉलीवूड अभिनेत्री ईशा आलिया हटिया के मामले में गिरफ्तार आरोपी पति प्रकाश कुमार और देवर संदीप कुमार को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर अभी भी पूछ ताच जारी है | आरोपी अभी भी अपने बयां पर ही है | लेकिन पुलिस का दवा है की प्रकाश कुमार झूठ बोल रहा है | पुलिस जल्द से जल्द सच्चाई का पता लगाना चाहती है पुलिस की एक टीम जल्द रांची जाएगी | वही पुलिस की जानकारी की अनुसार , हादसे वाले दिन हावड़ा में एंट्री लेने से पहले ही ईशा की मौत हो गई थी | फोरेंसिक ररिपोर्ट के अनुसार कई बातें सामने आई है |
जब ईशा पिछली सीट पर सो रही थी तब उनके पति आरोपी प्रकाश कुमार ने उसे गोली मारी थी | ये भी पता चला था की मंगलवार रात करीब 11. 30 बजे आरोपी प्रकाश टैगोर हिल के पास अपार्टमेंट से अपनी इ 20 कार में पत्नी और 2 साल की बेटी नित्या को लेकर कोलकाता रवाना हुए थे |
पुलिस पता लगा रही है आरोपी ने इश्क़ की हत्या कहा की थी | उस समाये उसकवे साथ कोई और था की नहीं | पुलिस उस जगह के थानों से CCTV फुटेज निकलने में जुटी है | जहा से वो कार गुजरी थी | लेकिन आरोपी के पिता धन्नेष्वर राम से अपने दोनों के बेटो पर झूठे मामले में फसने का आरोप लगया है | उनका कहना है कि ईशा की हत्या उनके घर वालो ने ही कराई है | मालूम है की बुधवार 28 दिसंबर को सुबह रांची से कोकलता आने वाले रास्ते में ईशा को थाने के पास गोली मार दी गई थी | इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने ईशा के पति और उसके बाद उनके देवर को गिरफ्तार कर लिया था | दोनों फिलहाल पुलिस हिरासत में है