इज़राइल ने गाजा युद्ध के दौरान तोड़े सारे रेकॉर्ड
गाजा युद्ध के दौरान इज़राइल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड। आप को बता दे साल 2023 में इज़राइल ने काफी भरी मात्रा में अरबो डॉलर के हथियार खरीदे थे। इसमें आधे हतियार एशिया को बेचे गए है जिसमें भारत सब से बड़ा खरीददार है। पिछले कुछ सालो में इज़राइल का हतियारो का कारोबार दो गुणा हो चूका है और सिर्फ यही नहीं पिछले 3 सालो से इज़राइल ऐसे रेकॉर्ड बनता और तोड़ता जा रहा है। इज़राइल ने अपनी तक़नीको से कई ऐसे हतियार बनाये है, जिन्हे आज पूरी दुनिया इस्तमाल कर रही है। आपको बता दे इज़राइल ने बताया की ये अब तक का उनका सब से बड़ा रिकॉर्ड है|
गाजा युद्ध के दौरान इज़राइल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड। आप को बता दे साल 2023 में इज़राइल ने काफी भरी मात्रा में अरबो डॉलर के हथियार खरीदे थे। इसमें आधे हतियार एशिया को बेचे गए है जिसमें भारत सब से बड़ा खरीददार है। पिछले कुछ सालो में इज़राइल का हतियारो का कारोबार दो गुणा हो चूका है और सिर्फ यही नहीं पिछले 3 सालो से इज़राइल ऐसे रेकॉर्ड बनता और तोड़ता जा रहा है। इज़राइल ने अपनी तक़नीको से कई ऐसे हतियार बनाये है, जिन्हे आज पूरी दुनिया इस्तमाल कर रही है। आपको बता दे इज़राइल ने बताया की ये अब तक का उनका सब से बड़ा रिकॉर्ड है|
इज़रायल ने जिन हतियारो को बेचा है उनमे से 36 फीसदी एयर डिफेन्स सिस्टम भी शामिल है| जानकारी के लिए आपको बता दे इज़राइल ने इसके आलावा कई तरीके की मिसाइल और ड्रोन, गोला बारूद , फायर सिस्टम का भी निर्यात किया है। ये सल इज़राइल के लिया 2022 में इज़राइल के लिया 19 फीसदी था। इस से पहले भी आईएआई ने गलती से खुलासे के दौरान ये चीज बताई थी की भारत इज़राइल का सब से बड़ा खरीददार है। इज़राइल का कम से कम 48 फीसदी हरियारो का व्यपार एशिया और प्रशांत महासागर के देशो में किया जाता है। इसके आलावा 35 फीसदी हतियार यूरोप भी खरीदता है।
आपको बता दे की कोलंबिया ने कहा है की वह इज़राइली हटियारिऔ के खरीद पर इस साल से रोक लगा रहे है। साथ ही आपको ये भी बता दे फ्रांस ने मई के महीने में रक्षा प्रदर्शनी में हिस्सा लेने से रोक दिया था।
आईएआई ने बताया है की साल 2023 में इज़राइल ने लगभग एक अरब डॉलर के हतियार भारत को बेचे जिसमे एयर डिफेन्स सिस्टम , रेडार , ड्रोन की भी सप्लाई की थी।