H3N2 वायरस का भारत में बढ़ता कहर : 90 से अधिक मामले आए सामने |
H3N2 वायरस को हांगकांग फ्लू भी कहा जाता है , भारत में इस वायरस से अबतक एक व्यक्ति की मौत का मामला सामना आया है | बताया गया है की मृत व्यक्ति कर्नाटक के हासन का रहने वाला था जिसकी उम्र 82 वर्ष थी |
||New Delhi||Nancy Kaushik||H3N2 वायरस को हांगकांग फ्लू भी कहा जाता है , भारत में इस वायरस से अबतक एक व्यक्ति की मौत का मामला सामना आया है | बताया गया है की मृत व्यक्ति कर्नाटक के हासन का रहने वाला था जिसकी उम्र 82 वर्ष थी | मृतक का नाम हीरा गौड़ा था जोकि डायबिटीज़ और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था , 24 फरवरी को हीरा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और 1 मार्च को उसकी मौत हो गई |
बताया जा रहा है की इस समय देश में H3N2 के 90 एक्टिव केसेस की पुष्टि हुई है | साथ ही एक और वायरस H1N1 के भी 8 मामले सामने आए है |
H3N2 वायरस के लक्षण
बता दे की इस वायरस के मुख्य लक्षण खासी, जुखाम और बुखार है | पिछले कई दिनों से अस्पतालों में बुखार के मरीज़ो की संख्या काफी तेज़ी से बढ़ी है जिसका सीधा कारण H3N2 है | वायरस के कारण सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन की भी समस्या होती है जिसमे रोगियों को ऑक्सीजन और ICU की देखभाल की जरूरत होती है |
आम खासी ज़ुखाम या बुखार को H3N2 वायरस समझने की गलती न करे अगर कई दिन लगातार तक ये लक्षण जारी रहे तब ही वायरस की जांच कराए |