इनेलो ने की लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा

भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल व राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी ने सांझा उम्मीदवार सुभाष परमार को चुनावी मैदान में उतारा है।वहीं कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि दोनों पार्टियां मजबूती से आगे बढेंगी और अपने उम्मीदवार को जीताकर पार्लियामेंट में भेजने का काम करेंगे।

भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल व राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी ने सांझा उम्मीदवार सुभाष परमार को चुनावी मैदान में उतारा है।वहीं कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि दोनों पार्टियां मजबूती से आगे बढेंगी और अपने उम्मीदवार को जीताकर पार्लियामेंट में भेजने का काम करेंगे।
इस मौके पर इनेलो उम्मीदवार सुभाष परमार ने पार्टीयों के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसका बखूबी से निर्वहन किया जाएगा।साथ ही उन्होंने कहा कि भिवानी महेंदगढ़ के इस बार अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिलेंगे और जो सबसे बड़ी पार्टी होने का दम भर्ती है उसे व कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह को चारों खाने चित करने का काम करेंगे।
वहीं उन्होंने मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि वो शिक्षा ,चिकित्सा, कानून व्यवस्था और राज्य को उन्नति के पथ पर कैसे लाया जाए ये बात करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि हम धर्म और मंदिर मस्जिद पर किसी भी प्रकार का विवाद न करने वाले लोग हैं, आज जनता जान चुकी है कि ये सब बेबुनियादी बातें हैं, हमें धरातल पर उतरकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें नर्सरी से बच्चों को तैयार करना होगा शिक्षा व संस्कारों के जरिए। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो उनका सीधा फॉक्स मूलभूत सुविधाओं पर रहेगा शिक्षा, चिकित्सा ,कानून व्यवस्था। उन्होंने कहा कि महिलाओं की जो  बेकदरी हो रही है उस पर सख्त कानून बनाने का काम करेंगे।
भिवानी महेंद्रगढ लोकसभा इनेलों उम्मीदवार ने कहा कि भाजपा का जो विरोध हो रहा है ,वह कम दिखाया जा रहा है, बल्कि इससे ज्यादा विरोध हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता अभी सेमी हुई है क्योंकि भाजपा के पास सीबीआई, ईडी के हथियार हैं। छोटे से छोटे वर्कर पर भी चाबुक चल रही है फिलहाल उनकी सरकार जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता अभी बदलाव चाहती है 400 पर का नारा देकर जनता को बरगलाया जा रहा है जैसे पिछली बार 75 पर का नारा दिया था  लेकिन 38 और 40 के बीच ही सीट आई। इनेलों उम्मीदवार ने कहा कि फिर भाजपा को  उन वैसाखियों का सहारा लेना पड़ा ,जिन बैशाखियों का पानी पीकर गाली देने के बाद सत्ता के लिए लड़ाई लड़ी थी, फिर उन्ही वैसाखियों के साथ न केवल सत्ता में मलाई खाई ,बल्कि जनता को धोखा देने का काम भी किया। 
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता अब बदलाव जाती है, 400 पर का नारा देने वाली तथा बड़ी पार्टी होने का दम भरने वाली पार्टी को चारों खाने चित करने का काम करेंगे और उनके सांझा उम्मीदवार को मजबूती प्रदान कर, उन्हें जिताकर पार्लियामेंट में भेजने का भरोसा भी उन्होंने अपने उम्मीदवार को दिलाया।