इंद्री हलके के गांव जपती छपरा में कृषि विभाग की ओर से मेरी मेरा पानी मेरा विरासत के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन।

इंद्री हलके के गांव जपती छपरा में कृषि विभाग की ओर से मेरी मेरा पानी मेरा विरासत के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया गया ताकि किसान पानी की किस प्रकार से बचा करके वह अपनी फसल की अच्छी पैदावार ले सके। इसके बारे में कृषि विभाग की ओर से आए अधिकारियों ने किसानों को टिप्स दिए।

इस मौके पर कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक विनोद कुमार ने किसानों को जागरुक करते हुए कहा कि सरकार की मेरा पानी मेरी विरासत के तहत हम पानी को किस प्रकार से बचा सकते हैं और अपनी फसल को भी अच्छी पैदावार ले सकते हैं। इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हुई है हम धान की सीधी बिजाई करके न केवल पानी को बचा सकते हैं बल्कि इससे अच्छा मुनाफा भी हम कमा सकते हैं। जिसमें हमारी लागत भी बहुत कम आती है और उत्पादन अधिक होता है। 
 
उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि जो भी किसान धान की फसल ना उगा करके अन्य फसल उगता है तो उसकी सरकार प्रति एकड़ के हिसाब से ₹7000 अनुदान के रूप में देगी। क्योंकि हमारा जो पानी का स्तर है वह दिन।प्रतिदिन नीचे जा रहा है जिसकी वजह से हमें पानी को बचाना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए पीने के पानी की कमी ना पड़े इसके प्रयास हम सभी को मिलकर के करने पड़ेंगे। तभी हम पानी को बचा सकते हैं जल है तो जीवन है यह तभी सार्थक होगा जब हम सब मिलकर के इसको बचाने का प्रयास करेंगे।
 
गांव के सरपंच शब्बीर अब्बास का कहना है कि गांव में कृषि विभाग की ओर से मेरा अपनी विरासत के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कि कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को जागरूक किया।