राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सुनील पंवार

घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हल्का इंद्री के गांव कलसौरा में ग्रामवासियों द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सुनील पंवार,व इंद्री पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ० नवजोत कश्यप ने शिरकत की । गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों उनको जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम में सभी नेताओ ने अपनी बात रखी और कांग्रेस का संकल्प पत्र वितरित किए । डॉ० सुनील पंवार ने कहा कि आज 2004 से 14 और 2014 से 24 के शासनकाल की तुलना करने का समय आ चुका है । पूर्व में कांग्रेस सरकार ने गांव दर गांव सरकारी स्कूल खोले, लेकिन आज वर्तमान भाजपा सरकार स्कूल बंद करने का कार्य कर रही है । आज बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार अपने चरम पर है ।

डॉ० सुनील पंवार ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता वर्तमान भाजपा की तानाशाही से दुखी हो चुकी है और आगामी चुनाव में कांग्रेस को सत्ता में लाकर भाजपा को भगाने का काम करेगी । इस कार्यक्रम में भीम सेन मैहता ने कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ही किसान मजदूर गरीब सहित सभी वर्गो के हितों को रक्षा कर सकती है । 
इस मौके पर डॉ० नवजोत कश्यप ने कांग्रेस का संकल्प पत्र पढ़ कर ग्रामीणों के बीच सुनाया । जिसमे बुढ़ापा पेंशन 6000 रु० प्रति माह, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, मनरेगा मेट को पक्का करना, जनविरोधी पोर्टलो से मुक्ति, पुरानी पेंशन योजना, हर गरीब का पीला राशन कार्ड, किसानों को MSP व सर्वाधिक भाव की गारंटी, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, पुरानी पेंशन योजना जैसे 15 संकल्प लिखे थे । डॉ० नवजोत कश्यप ने गांव गढ़ीबीरबल  में ही रात्रि ठहराव किया और कांग्रेस का संकल्प पत्र घर घर तक पहुंचाया ।