कंझवाला कांड : आरोपियों का होगा लाई डिक्टेटर टेस्ट होंगे कई खुलासे ||
दिल्ली के कंझावला केस में एक नया खुलासा हुआ है जिसके चलते माना जा रहा है पांचों युवकों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है । सूत्रो के मुताबिक किसी भी मामले की जॉच sop में आता है । अगर अधिकारी को लगता है की टेस्ट होना चाहिए तो टेस्ट ज़रूर होगा |
|| Delhi || Neha Rajput || दिल्ली के कंझावला केस में एक नया खुलासा हुआ है जिसके चलते माना जा रहा है पांचों युवकों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है । सूत्रो के मुताबिक किसी भी मामले की जॉच sop में आता है । अगर अधिकारी को लगता है की टेस्ट होना चाहिए तो टेस्ट ज़रूर होगा । हालाकि ये भी तह नही हो पाया की टेस्ट होगा या नहीं , क्योंकि इस टेस्ट को करवाने के लिए पुलिस को कोर्ट की परमिशन लेने की पड़ेगी ।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा ले गए आरोपियों से बयान के मुताबिक काफी ज्यादा अंतर देखने को मिला । कुछ आरोपियों का कहना है की अंजली उनकी गाड़ी के नीचे आ गई थी उसकी आरोपियों को कोई जानकारी नहीं थी । वह सीसीटीवी फुटेज की बात करे तो पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रहे की आरोपी कहा से बैठे थे और कहा गए और कोन शामिल था और उनके साथ कितने लोग थे , और कर से कितने लोग वापस आए।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बुधवार को मीटिंग की है ।और ये मीटिंग देर रात तक चली स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा, डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह, एसीपी और आउटर दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम और कई पुलिसकर्मी शामिल हुए . ये सभी लोग इस मामले की जांच से जुड़े हुए हैं. इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को एक विस्तृत रिपोर्ट तुरंत देने का आदेश दिया है