अंबाला: व्यापारियों और शराब ठेकेदारों ने दुकानों के बाहर लगाए 2000 रुपए के नोट नॉट एक्सेप्टेबल के बैनर

आरबीआई के 2000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद अंबाला में व्यापारियों और शराब ठेकेदारों ने दुकानों के बाहर 2000 रुपए के नोट नॉट एक्सेप्टेबल के बैनर लगा दिए है। वही एसपी अंबाला ने ऐसे लोगों पर कारवाई के आदेश जारी किए है। 

||Delhi||Nancy Kaushik||आरबीआई के 2000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद अंबाला में व्यापारियों और शराब ठेकेदारों ने दुकानों के बाहर 2000 रुपए के नोट नॉट एक्सेप्टेबल के बैनर लगा दिए है। वही एसपी अंबाला ने ऐसे लोगों पर कारवाई के आदेश जारी किए है। 
रिजर्व बैंक ने ₹2000 के नोटों को सितंबर 2023  से चलन से बाहर करने की घोषणा की है हालांकि अभी चलन में मौजूद 2000 के नोट वैध मुद्रा बने हुए है इन नोटों को 30 सितंबर तक बैंक में जमा करवा कर बदलवाया जा सकता है आरबीआई की घोषणा के बाद अंबाला में शराब के ठेकेदारों ने एक अलग ही फरमान जारी कर दिया है शहर के कई शराब के ठेकों पर ₹2000 के नोट नहीं लिए जाएंगे ऐसा पोस्टर लगा दिया है !! वही कई दुकानदार 2000 के नोट से समान लेने पर सामान महंगा भी दे रहे है ! ऐसे में लोगों का कहना है की इस फैसले का हम स्वागत करते है पर लेकिन दुकानदारों को अभी ये नोट लेने चाहिए कई बार लोगो को इमरजेंसी में सामान लेना पड़ता है वही व्यापारियों का कहना है कि हम जोन से मर्जी नोट ले वह हमारी अपनी मर्जी है ये फैसला हमारा ही होना चाहिए।
इस मामले में एसपी जशनदीप सिंह रंधावा का कहना है कि अगर ऐसा कोई भी मामला उनके संज्ञान में आएगा तो नियम अनुसार उसके पर कार्रवाई की जाएगी और साथ में यह भी देखने को मिल रहा है कि व्यापारी ₹2000 के नोट लेने से सामान का दाम कुछ और लगा रहे हैं और दूसरी करेंसी देने से सामान का दाम कुछ और लगाया जा रहा है इस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।