आम आदमी पार्टी बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कल जिला स्तर पर करेगी प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कल जिला स्तर पर करेगी प्रदर्शन, आम आदमी पार्टी द्वारा CM आवास प्रदर्शन पर लाठीचार्ज करने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, आम आदमी पार्टी अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव,
चुनाव की सुगबुगाहट के चलते सभी सियासी दल धरना प्रदर्शन कर रहे है तो कहीं मौजूदा सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं! इसी को लेकर आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरी हुई है! आम आदमी पार्टी भी हरियाणा में सियासी धरातल को तलाशने के लिए महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा भुना रही है! इसीको लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष करणवीर लौट ने आज पत्रकार वार्ता करके सत्ताधारी भाजपा पर कई आरोप मढ़े! करणवीर ने कहा कि आज हरियाणा में चारों तरफ महंगाई और बेरोजगारी का बोलबाला है, जिससे हरियाणा का युवा परेशान है! उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाने पर आम आदमी पार्टी पर सरकार के अधिकारी लाठियां भांजते हैं! उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में कल आम आदमी पार्टी अंबाला जिला स्तर पर जगह-जगह शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेगी! साथ ही आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी!