आप ने केंद्र सरकार और गौतम अडानी का पुतला फूंक कर अंतिम संस्कार किया
आप ने केंद्र सरकार और गौतम अडानी का पुतला फूंक कर अंतिम संस्कार किया | पीएम मोदी, गौतम अडानी के खिलाफ रोष मार्च, विरोध में पुतला फूंका | चरखी दादरी की जिला कार्यकारिणी आम आदमी पार्टी ने उद्योगपति गौतम के एलआईसी व एसबीआई व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में भारी निवेश के खिलाफ विरोध मार्च निकाला |
|| Charkhi dadri || Kartik Bhardwaj || आप ने केंद्र सरकार और गौतम अडानी का पुतला फूंक कर अंतिम संस्कार किया | पीएम मोदी, गौतम अडानी के खिलाफ रोष मार्च, विरोध में पुतला फूंका | चरखी दादरी की जिला कार्यकारिणी आम आदमी पार्टी ने उद्योगपति गौतम के एलआईसी व एसबीआई व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में भारी निवेश के खिलाफ विरोध मार्च निकाला | विरोध करने के साथ ही गौतम अडानी समेत पीएम मोदी का पुतला फूंका |
इस दौरान उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि पीएम के साथ ही गौतम का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और अंतिम संस्कार के बाद फूल चढ़ाने की प्रक्रिया पूरी करते हुए राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन को उचित माध्यम से भिजवाया जाए | साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर केंद्र सरकार अपने फैसले वापस नहीं लेती है तो सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ी जाएगी | चरखी दादरी में आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष रिंपी फोगाट व वरिष्ठ नेता पूर्व रोडवेज जीएम धनराज कुंडू के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकजुट हुए | दादरी शहर की सड़कों पर पीएम मोदी और गौतम अडानी के पुतले के साथ विरोध प्रदर्शन किया और उनके पुतले जलाते हुए अंतिम संस्कार करने की बात कही | इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी, गौतम अडानी को मित्र बताते हुए कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी के तहत होनी चाहिए |
पार्टी के नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों, एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।आम आदमी पार्टी इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी।पीएम और गौतम अडाणी के पुतले लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी, फूंकते हुए पुतले दागे |