दिल्ली के delhi mayor election आज नतीजे आज होंगे घोषित ||
दिल्ली नगर निगम (mcd ) के मेयर ,डिप्टी मेयर और स्टैडिंग कमेटी के लिए 6 सदस्यों का आज चुनाव होना है | इसके लिए सिविक सेंटर में मतदान की प्रकिया आज सुबह बी 11 बजे से शरू हो जाएगी |
||Delhi || Neha Rajput || दिल्ली नगर निगम (mcd ) के मेयर ,डिप्टी मेयर और स्टैडिंग कमेटी के लिए 6 सदस्यों का आज चुनाव होना है | इसके लिए सिविक सेंटर में मतदान की प्रकिया आज सुबह बी 11 बजे से शरू हो जाएगी | MCD के सभी नव पार्षदों को उनके पद और गुपनयता की आज दलाई जानी है | वही जल्द इसके बाद बेल्ट पेपर के जरिए मेयर और डिप्टी मेयर (Delhi Mayor and Deputy Mayor Election) के चुनावी प्रकिया शुरू होगी | बहुतमत ना होने के बाद भी बीजेपी ने मेयर पर अपने उम्मीदवारो को खड़ा किया है | बात करे तो कांग्रेस पार्टी ने इन चुनावों में शामिल न होने का फैसला किया है | आम आदमी के प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज ने ट्वीट करके बताया है कि कांग्रेस पार्टी का चुनावो में हिंसा न लेना बीजेपी पार्टी को फायदे मंद साबित होगा | दिल्ली में पिछले साल 4 दिसंबर को चुनाव हुए थे और 7 दिसम्बर को नतीजे आए थे | आम आदमी पार्टी (AAP) ने 250 में से 134 वार्डों में जीत हासिल की थी. भाजपा को 104 वार्डों में जीत मिली थी. कांग्रेस सिर्फ 9 वार्ड जीत सकी थी, 3 वार्डों में निर्दलीय जीते थे.
दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में बहुमत के हिसाब से आम आदमी पार्टी सबसे आगे है | चुने गए 250 पार्षदों में से 14 नामित विधायक और दोनों सदनों के 10 सांसद वोट भी डालेंगे | इस से नामित 14 से 13 विधायक आम आदमी पार्टी के भी है | इस सब के अल्वा दोनों सदनों के 10 सांसदो से 7 बीजेपी के लोकसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के राज्य सभा ने इस तरह वोटो की संख्या 274 बैठे है |