आज अंबाला शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है

आज अंबाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कार्यक्रम है और इसको ध्यान में रखते हुए सभी विभाग अलर्ट मोड पर है अंबाला शहर के नागरिक हॉस्पिटल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया यहाँ पर डॉक्टर और स्टाफ को स्टैंडबाई रखा गया लेकिन तस्वीर इसके विपरीत सामने आई। मोदी की रैली में आए एक व्यक्ति की किसी ने जेब काट ली जिसके बाद बुजुर्ग की तबियत बिगड़ी तो शहर के ट्रामा सेंटर लाया गया। बुजुर्ग के बेटे ने बताया कि डॉक्टर अरविन्द पांडे ने उनके पिता को कहा कि पैसे लेकर रैली में आते है और फिर करने के लिए उनके पास आजाते है।

आज अंबाला शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है और इस रैली में पहुंचे एक बुजुर्ग की किसी ने जेब काट ली इस दौरान बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई तो बुजुर्ग को अंबाला शहर के सिविल अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए लाया गया और इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अरविंद पांडे ने बुजुर्ग को कहा कि पहले तो पैसे लेकर रैली में आ जाते हैं और फिर मरने के लिए उनके पास आ जाते हैं इसके बाद बुजुर्ग के बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा की डॉक्टर ने उनके पिता के साथ अभद्रता की और वह मांग करते हैं कि इस तरह के डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
मामले की जानकारी मिलते ही पी एम ओ संगीता सिंगला मौके पर पहुंची और अभद्रता करने वाले डॉक्टर को ड्यूटी से हटा दिया और वहां पर अन्य डॉक्टरों को तैनात किया गया फिलहाल शिमला में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पूरी जानकारी मिली है की डॉक्टर ने मरीज के साथ अभद्रता की है और इस मामले को लेकर डॉक्टर से जवाब मांगा जाएगा और उनको चेतावनी दी जाएगी।