Ambala :पढाई के डर से छात्र ने की आत्महत्या|| P24 News
अंबाला कैंट के महेश नगर में पढ़ाई के डर से 12 वीं कक्षा के छात्र ने कर ली आत्महत्या ! छात्र का पिता पलम्बर का काम करता है ! छात्र की मृत्यु की खबर उसके पड़ोसियों ने फ़ोन करके दी ! सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई ! मृत छात्र का शव अम्बाला कैंट नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया ! मृतक छात्र ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमे उसने खुद को जिम्मेदार लिखा !
Ambala || Abhay || आजकल बच्चों में पढाई का डर इतना हावी होने लगा है कि बच्चे पढ़ाई के डर के कारन आत्महत्या तक करने लगे है ! हालांकि बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर कोशिश करते है यहाँ तक की बच्चों को पढ़ाई करवाने के लिए मेहनत मजदूरी तक करते हैं ताकि उनके बच्चे कुछ अच्छा बन सके ! ऐसा ही एक मामला अम्बाला कैंट के महेश नगर सामने आया जहां पर एक 17 वर्षीय 12 वी के छात्र ने पढ़ाई के डर से आत्महत्या कर ली ! छात्र का पिता पलम्बर का काम करता है ! छात्र के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया की वो काम पर गया हुआ था और उसका लड़का ख़ुशी ख़ुशी घर से गया था और घर पर कोई नहीं था ! उसके पड़ौसियों ने फ़ोन करके उसको बताया की उसके लड़के ने फांसी लगा ली है तो वो तुरंत घर आया ! उसने रट हुए कहा की ऐसी कोई बात नहीं थी अगर उसको ट्यूशन नहीं जाना था तो कोई बात नहीं थी
वहीँ इस मामले ने जांच कर रहे पुलिस अधिकारी राजेश ने बताया की हमें सूचना मिली थी की एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है तो हम सूचना मिलते ही वहां पहुंचे और छात्र के शव को नागरिक अस्पताल अम्बाला कैंट में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया ! उसने बताया की आत्महत्या का कारन पढ़ाई बताया जा रहा है ! मृतक छात्र दो भाई थे और उनके पिता मेहनत मजदूरी करते है !