अफसाना फिरोजी ने जीता प्रतियोगिता में ख़िताब
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जिसका नाम है स्वाद की खोज, अलग-अलग राज्यों से 60-70 प्रतिभागियों ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता में सभी को बिरयानी और बेसन की रेसिपी बनानी थी,
||Bihar||Rajnipal|| आज हम बात कर रहे है बिहार के आरा जिले की रहने वाली अफसाना फिरोजी की, जो की मिसेज इंडिया यूनिवर्स जैसे कई टाइटल और खिताब अपने नाम कर चुकी हैं, वही अफसाना फिरोजी ने एक बार फिर कुकिंग प्रतियोगिता में विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है।
जी है आपको बता दे कि दिल्ली में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जिसका नाम है स्वाद की खोज, इस प्रतियोगिता का आयोजन किचेन ऑफ फ्लेवर ने किया था। इस प्रतियोगिता के 2 राउंड हुए जिस्मे हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्यों से करीब 60-70 प्रतिभागियों ने भाग लिया और जिसमे से 2nd लेवल के लिए टॉप 12 प्रतिभागी सेलेक्ट हुई।
बताया जा रहा की दिल्ली में हुए आयोजित स्वाद की खोज का फिनाले 25 फरवरी को ललित सूरी हॉस्पिटालिटी में किया गया। प्रतियोगिता के जूरी सदस्य में 4 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शेफ थे।
ये प्रतियोगिता बहुत कठिन थी, लेकिन इस प्रतियोगिता में सभी को बिरयानी और बेसन की रेसिपी बनानी थी।
अफसाना के खाने की सभी जजों ने बहुत तारीफ की और अफसाना फिरोजी की बिरयानी और बेसन का डेजर्ट सभी जजों को बहुत पसंद आया और अफसाना फिरोजी बन गई पूरे हिंदुस्तान की बिरयानी और मिठाई की रानी और स्वाद की खोज की विनर।
अफसाना फिरोजी जिस तरह मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम काम रही है साथ-साथ अपने कुकिंग के फिल्ड में भी अपनी एक पहचान बना रही हैं और अपने बिहार और यूपी का नाम रौशन कर रही हैं।