अपने ही घर में पाकिस्तान को मिली हार , इंग्लैंड की सामने न चल पाई एक || P24 News
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा |
|| Delhi || Neha Rajput || तीन मैचों के बाद पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकालबे में पाकिस्तान को इंग्लैंड से 8 विकेट से हार मिली | इस मुकाबले में हार जाने के बाद पाकिस्तान का अपने ही मूलक में 3 - 0 से पता साफ़ हो गया | इस सीरीज की बात करे थे तो एक भी मुकाबला पाकिस्तान नहीं जीत पाई | इस मैच का तीसरा टेस्ट चौथे दिन के पहले में ख़त्म हुआ | पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो गई है |
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीन सीरीज में से आखिरी टेस्ट सीरीज कराची में खेली गई थी | इस मैच में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट से जीत गई थी | पाकिस्तान की टीम ने 167रन के लक्ष्य को छोड़ते हुए इंग्लैंड ने २ विकेट से जीत हिसल की | इंग्लैंड तरफ से ओपनर बेन डकेट (82) और बेन स्टोक्स (35) नाबाद लौ | इसके बाद भी बाबर आज़म और सऊद शकील की बाद भी खेल 216 रन में ही सिमट के रहे गई | प्लेयर ऑफ़ द मैच मैच हैरी ब्रूक रहे जिन्होंने पहली पारी में 111 रन बनाए थे। वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज भी उन्हें ही चुना गया।