अपनी मांगो को लेकर 17 अप्रैल से अंबाला-अमृतसर रेल ट्रैक पर शम्भू रेलवे स्टेशन पर बैठे किसान
लगभग 34 दिनों से लगातार दिल्ली- अमृतसर रेलवे मार्ग पर शम्भू रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे किसान नेताओ ने आज चंडीगढ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेलवे ट्रेक से धरना समाप्त करने का एलान किया है ! किसानों के एक एलान से जहाँ रेलवे अधिकारियो ने वहां से ट्रेन्स को फिर से चलाने की तैयारी कर ली है वही इतनी गर्मी में रेलवे स्टेशन पर घंटो ट्रेन का इंतज़ार करने वाले यात्रियों ने भी राहत भरी खबर है !
अपनी मांगो को लेकर 17 अप्रैल से अंबाला-अमृतसर रेल ट्रैक पर शम्भू रेलवे स्टेशन पर बैठे किसान नेताओ ने आख़िरकार आज रेल ट्रैक से हटने का एलान कर दिया है जिससे रेलवे अधिकारियो ने राहत की सांस ली ! रेलवे प्रशासन ने अब पहले है की तरह ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है इस दौरान 2261 ट्रेनें रद्द की गई और 2294 गाड़ियां के रुट डाइवर्ट किए गए तो 434 गाड़ियों को बीच रस्ते रद्द किया गया था अंबाला मंडल के DRM ने जानकारी देते हुए बताया कि कल देर शाम जैसे ही किसानों ने धरना समाप्त किया तो सिक्योरिटी क्लियरेंस लिया गया और फिर ट्रेक व सिग्नल्स सेफ्टी जाँच पड़ताल करके गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया गया है।