दिल्ली-पिलानी रोड पर हुआ हादसा, रोड जाम
पत्थर रोड पर बिखरने के कारण रोड जाम, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, मामले की जांच की जा रही है,
||Charkhi Dadri||Rajnipal|| ये मामला दिल्ली-पिलानी रोड का है जहां गांव अटेला के पास पत्थरों से भरा डंपर संतुलन बिगड़ने से रोड के बीचों-बीच पलट गया। हादसे में गाड़ी चालक को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं डंपर पलटने से पत्थर रोड पर बिखरने के कारण रोड जाम हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर व पत्थरों से हटवाकर जाम खुलवाते हुए यातायात शुरू करवाया।
बता दें कि अटेला माइनिंग जोन से एक डंपर गाड़ी में पत्थर भरकर दादरी की ओर आ रहा था। दिल्ली-पिलानी रोड पर गांव अटेला के समीप डंपर का संतुलन बिगड़ गया और रोड के बीचों-बीच पलट गया। गनीमत रही कि आसपास कोई नहीं था और बड़ा हादसा टल गया। गाड़ी पलटने के कारण रोड पर पत्थर बिखरने से रोड जाम हो गया, हालांकि आसपास ग्रामीणों ने तुरंत डंपर चालक को गाड़ी से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
ग्रामीणो का कहना है कि डंपर की तेज गति होने कारण संतुलन बिगड़ा था और रोड पर ही पलट गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी व पत्थरों को हटवाते हुए जाम खुलवाया। ग्रामीणों के अनुसार बड़ा हादसा टल गया क्योंकि पास ही आईटीआई व बस स्टैंड है। हादसे में आसपास के लोगों को नुकसान हो सकता था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।