अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव की अन्तिम संस्कृतिक संध्या रही ज़बरदस्त
अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला एवं छिंज कमेटी भराड़ी की तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्याथिति के रूप में व्यवसायी व समाजसेवी राम चन्द बरूर ने शिरकत की व वशिष्ट अथिति के रूप में थाना प्रभारी भराड़ी राजेश वर्मा भी उपस्थित रहे।
||Delhi||Nancy Kaushik||अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला एवं छिंज कमेटी भराड़ी की तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्याथिति के रूप में व्यवसायी व समाजसेवी राम चन्द बरूर ने शिरकत की व वशिष्ट अथिति के रूप में थाना प्रभारी भराड़ी राजेश वर्मा भी उपस्थित रहे।मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी व समस्त कमेटी ने मुख्याथिति राम चन्द बरूर का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया साथ ही आये वशिष्ट अथितियों को भी सम्मानित किया।
करतार सिंह चौधरी ने सांस्कृतिक संध्या में आये जनसमूह का स्वागत किया व मेले को सफल बनाने की भी बधाई दी। उन्होंने मेले के इतिहास विकास के बारे में जानकारी दी।उसके उपरांत मुख्याथिति राम चन्द बरूर ने मेला प्रधान व कमेटी को सफल आयोजन की बधाई दी। साथ ही उन्होंने मेले के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए कहा कि सरकार से इस मेले को जिलास्तरीय करने की बात कही ताकि मेले के स्वरूप को और बढ़ाया जा सके।इस कार्यक्रम में उन्होंने मेला कमेटी को ग्यारह हजार की धनराशि भी दी। तेरे रश्के कवर , चिकनी चमेली, यू पी बिहार लूटने आई, तेरी आँखों का काजल,ये गाने पूनम शरमाईक ने गाए,गानों पर अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव की सांस्कृतिक संध्या मे पंडाल में पहुँचे लोगो को नाचने पर मजबूर कर दिया रिंकू बरपगा ने भी हिंदी व पंजाबी गानों पर सबका मन मोहा उसी के साथ अंतिम सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार दिलीप सिरमौरिया ने पंडाल में आते ही धूम मचा दी उन्होंने पानी री टांकी ,मैं निकला गड़ी लेके ,ईसा घरा दया लम्बरा हो,नाटी सिरमोरां वालियेउसके बाद एक के बाद एक पहाड़ी नाटी गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।