अचानक अंबाला के रेलवे यार्ड में एक सवारी गाडी की एक बोगी में आग लग गई जिसके बाद चारो तरफ अफरा -तफरी मच गई

अचानक अंबाला के रेलवे यार्ड में एक सवारी गाडी की एक बोगी में आग लग गई जिसके बाद चारो तरफ अफरा -तफरी मच गई और फायर ब्रिगेड के साथ-साथ कई टीम आग बुझाने व घायल यात्रीओ को निकालने में जुट गए ! सैकड़ो सुरक्षा कर्मी हूटर बजते ही मौके पर पहुँच गए ! NDRF के अधिकारी व सैकड़ो जवान व अंबाला के DRM सहित कई टीम मौके पर पहुंची ! मिडिया के पहुँचने के बाद पता चला की ये एक मॉक ड्रिल थी ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके !

आज अंबाला के रेलवे यार्ड में NDRF, रेलवे की सुरक्षा बल, स्वास्थ्य विभाग सहित कई टीम ने मिलकर एक मॉक ड्रिल की ! यार्ड में एक ट्रेन को खड़ा कर उसमे कुछ लोगो को बिठाया व बाहर से कुछ जगह आग लगाईं साथ ही हूटर बजाती फायर ब्रिगेड पहुंची साथ ही NDRF की टीम व रेलवे की टीम मौके पर पहुंची ! जहाँ एक ओर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई वही रेलवे की टीम व NDRF की टीम ट्रेन की बोगी में फंसे लोगो को बचाने में जुट गई ! NDRF  की टीम ने ट्रेन की बोगी को कई जगह कटर से काटा और उसमे से यात्रीयों को बाहर निकलकर एम्बुलेंस जे जरिये हस्पताल पहुँचाया ! ये सारा सीन बिल्कुल असली सीन जैसा था  ! अंबाला के DRM मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि इसलिए मॉक ड्रिल में NDRF की 7बटालियन,40 बटालियन, रेलवे का सेफ्टी विभाग,रिस्कयू विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभाग मौजूद है जिन्होने मिलकर मॉक ड्रिल लिया जिसमे एक ऐसा माहौल बनाया गया जिसमे एक कोच ड्रेल हुआ जिसमे 17 यात्री फसे हुए थे जिनके कुछ यात्री गंभीर 
कुछ ज्यादा गंभीर व कुछ को हल्की चोटे थी जिसे दिखाया गया व उनको राहत पहुंचाई गई ! उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल का ये फायदा होता कि जो भी आपात स्थिति से निपटने का सामान होता है उसकी भी जांच हो जाती है ! वही NDRF अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम भटिंडा पंजाब से आई हैं! उन्होंने बताया कि इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए उनकी तैयार रहती है वे ऐसी स्थिति को रोक तो नहीं सकते लेकिन इससे जानमाल के नुक्सान को कुछ कम किया जा सकता है ! उन्होंने कहा कि इस मॉक ड्रिल के जरिये सभी सामान को चेक किया जाता है  !