अंबाला लोकसभा से कांग्रेस ने वरुण मुलाना को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है।
अंबाला में आज कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी वरुण मुलाना कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस एकजुट दिखी और नेताओं ने अपनी अपनी ताकत भी दिखाई। इस मौके वरुण मुलाना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा वो 5 साल के थे तब से इस दफ्तर में आ रहे हैं। यहां दरी पर अपने पिता के साथ नीचे बैठा करते थे। मुझे पता नही था पार्टी मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप देगी।
अंबाला लोकसभा से कांग्रेस ने वरुण मुलाना को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। कांग्रेस ने हरियाणा में काफी देरी से प्रत्याशी मैदान में उतारे लेकिन प्रत्याशी चुनाव प्रचार को संभालते हुए तेजी से जनता के बीच पहुंच रहे है। आज अंबाला में लोकसभा उम्मीदवार वरुण मुलाना कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे। काफी लंबे समय के बाद कांग्रेस एकजुट दिखी और वरुण मुलाना का जोरदार स्वागत करते हुए जीत में सहयोग का दावा किया। इस दौरान कांग्रेस के सभी नेताओं ने एकजुटता के साथ साथ अपनी अपनी ताकत भी दिखाई। इस मौके वरुण मुलाना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा वो 5 साल के थे तब से इस दफ्तर में आ रहे हैं। यहां दरी पर अपने पिता के साथ नीचे बैठा करते थे। मुझे पता नही था पार्टी मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप देगी। वरुण मुलाना ने भाजपा को लेकर कहा तानाशाही से लोग तंग आ चुके हैं। इस सब से तंग आ चुके लोग कांग्रेस को चुनेंगे। अब कांग्रेस का माहौल है। वरुण मुलाना ने कहा कांग्रेस एकजुट है और भाजपा के पन्ना प्रमुख भी कांग्रेस को वोट करेंगे।