अंबाला में सूरजमुखी की खरीद हुई शुरू।

[ankur kapoor, ambala] अंबाला में सूरजमुखी की खरीद शुरू हो गई है । किसान भी मार्किट कमेटी द्वारा किए गए प्रबंध से खुश नजर आ रहे है । किसानो ने बताया इस बार अधिक सूरजमुखी की फसल हुई है कुछ किसानो ने कहा की पीने के पानी का उचित प्रबंध किया जाए । उन्होंने कहा की वाटर कूलर खराब है ! मार्किट कमेटी के सचिव नीरज भारद्वाज ने बताया की उन्होंने कहा की सूरजमुखी की आवक अंबाला अनाज मंडी में शुरूह चुकी है उन्होंने बताया कि अब तक अंबाला छावनी अनाज मंडी में है एजेंसी द्वारा 17000 क्विंटल सूरजमुखी के खरीद की जा चुकी है उन्होंने बताया कि सूरजमुखी का एमएसपी 67 60 रुपए है

अंबाला अनाज मंडी सचिव नीरज भारद्वाज ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से इसकी खरीद की जा रही है तथा गेट पास काटे जा रहे हैं ! उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में सूरजमुखी की 25% खरीद जारी की गई थी लेकिन उसके बाद खरीद अब हेफेंड  से की जा रही है !  उन्होंने कहा कि इस फसल का  किसानो के खाते में सीधा पैसा जा रहा है ! उन्होंने ये भी बताया की  पिछले वर्ष  अंबाला छावनी अनाज मंडी में 37 हजार क्विंटल सूरजमुखी की खरीद हुई थी अनुमान ही की इस वर्ष भी अच्छी आवक होगी !
सुरजमुखी की फसल लाने वाले किसानों को मंडी में किसी प्रकार  की परेशानी  न हो इसके लिए विशेष प्रबध किए गए है। उन्होंने बताया कि अंबाला छावनी अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। किसानों के लिए पीने के पानी की पर्याप्त व्वस्था ! गर्मी ज्यादा होने के कारण पीने के पानी खपत ज्यादा है इसलिए कुछ वाटर कूलर ख़राब है जिन्हे जल्दी ठीक किया जाना चाहिए !