अंबाला में आज कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में काँग्रेस संदेश यात्रा निकाली गई

[ankur kapoor , ambala ] अंबाला में आज कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में कांग्रेस द्वारा संदेश यात्रा निकाली गई इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ भाजपा का स्वागत किया। कुमारी शैलजा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 10साल में भाजपा का शासन नहीं कुशासन रहा और आज जनता इसे बदलने में मूड में है, भाजपा ने जनता की नहीं सुनी और उनके बीच नहीं गई जिसका खामियाजा आने वाले समय ने उन्हें भुगतना पड़ेगा।

अंबाला में आज कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में काँग्रेस संदेश यात्रा निकाली गई, इस दौरन कांग्रेस कार्यकर्ताओं कुमारी शैलजा का जोरो शोरो से स्वागत किया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कुमारी शैलजा ने बताया कि राहुल गांधी ने पहले कश्मीर से कन्याकुमारी, फिर मणिपुर से महाराष्ट्र वो ये संदेश लेकर गए उनके कहने पर ही विधानसभा चुनाव से पहले ये यात्रा निकाली जा रही है और स्थानीय, राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे है ज्यादातर स्थानीय मुद्दों को लेकर बात की जा रही है। भाजपा के 10 साल शासन नहीं कुशासन है आज जनता और जन जन की जुबान पर कुशासन को बदलना है। 
वही हरियाणा के पूर्व मंत्री विज ने कांग्रेस को जवाब के लिए rti लगाने की सलाह दी थी जिस पर कुमारी शैलजा ने कहा कि 10 साल बीत गए उस दौरान ये जनता के बीच नहीं गए और उनकी बात नहीं सुनी। आने वाले समय में भाजपा को उनकी असलियत पता चल जाएगी जब कांग्रेस की सरकार आएगी।