अंबाला में 14 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई
अंबाला छावनी में 14 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बच्ची की बचपन में हार्ड सर्जरी हुई थी और उसे खून की कमी रहती थी जिसका इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। अचानक से उसकी तबीयत खराब होने की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अंबाला छावनी के वशिष्ठ नगर में रहने वाली 14 साल की बच्ची ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अचानक 14 साल की बच्ची की तबीयत खराब होने से उसे निजी हॉस्पिटल लेकर जाया गया लकिन निजी अस्पताल में स्ट्राइक होने की वजह से सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जब बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उसे आदेश हॉस्पिटल में रेफेर कर दिया गया था जहां उसकी मृत्यु हो गया। बच्ची के दादा ने बताया कि जब वो 28 दिन की थी तब उसकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। अब अचानक से उसकी तबीयत खराब हुई तो हॉस्पिटल में ही उसने दम तोड़ दिया परिजनों ने अपना दुःख जाहिर करते हुए बताया कि आदेश हॉस्पिटल लेकर जाते वक़्त बच्ची की मृत्यु हो गई