अंबाला के लोगों को जल्द अंबाला से फ्लाइट की सुविधा मिल सकती है !

[ankur kapoor , ambala ] हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साथ अम्बाला छावनी में उड़ान योजना के तहत निर्माणाधीन सिविल एन्क्लेव (डोमेस्टिक एयरपोर्ट) का निरीक्षण किया और 15 जुलाई तक निर्माण कार्य को पूरा करने तथा 15 अगस्त तक पहली फ्लाइट प्रारंभ करने के निर्देश दिए !

अंबाला के लोगों को जल्द अंबाला से फ्लाइट की सुविधा मिल सकती है ! आज नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता अंबाला पहुंचे और यहां पहुंचने पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने उनका स्वागत किया ! इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साथ अम्बाला छावनी में उड़ान योजना के तहत निर्माणाधीन सिविल एन्क्लेव (डोमेस्टिक एयरपोर्ट) का निरीक्षण किया और 15 जुलाई तक निर्माण कार्य को पूरा करने तथा 15 अगस्त तक पहली फ्लाइट प्रारंभ करने के निर्देश दिए ! इस मौके पर कमल गुप्ता ने अनिल विज की तारीफ की ओर कहा कि अनिल विज ने बहुत मेहनत करके इस काम को बड़ी तेजी से शुरू किया है और अब जब से मुझे ये विभाग मिला है और हम ये चाहते है कि महीने दो महीने में यहां फ्लाइट शुरू कर सके ये हमारा प्रयास रहेगा ! वहीं उन्होंने एक्सियन को आदेश दिए की 15 जुलाई तक इस भवन का काम खत्म कर दें ! उन्होंने कहा कि अगर 15 जुलाई तक अगर भवन का काम पूरा हो गया और ईश्वर ने चाहा तो हम यहां से डॉमैक्टिक फ्लाइट शुरू कर देंगे !उन्होंने कहा कि लाइसेंस लेना पड़ता है और 15 अगस्त तक यहां से फ्लाइट शुरू हो जाएगी !
इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने जो मंजूरियां लेनी होती है वो सारी मंजूरियां ले ली है क्योंकि एयरफोर्स एक रन वे से ही उड़ान भरनी है !उन्होंने कहा कि दो महीने में ये बनकर तैयार हो जाएगा और जैसे ही ये बनकर तैयार हो जाएगा और एयर लाइन से भी एग्रीमेंट हो गया है ! उन्होंने कहा कि सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई है और दो महीने में यहां से फ्लाइट शुरू हो जाएगी !