YWCA की स्टूडेंट ने की खुदकुशी.............
वही इस पूरे मामले को लेकर गाजियाबाद पुलिस के आलाधिकारीयो का कहना है कि गायब युवक का ट्रांसफर किसी अन्य जगह किया गया था । जिसके बाद वो युवक अगले दिन यहां पहुचा और अपना बैग और मोबाइल भी कम्पनी के गेट पर छोड़ कर चला गया। कुछ उसके गांव के युवक उसके साथ जाते दिखायी दे रहे हैं। थाना लिंक रोड पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में रहने वाली एक लड़की ने घर मे फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. आरोप है की लड़की का पुराना दोस्त उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. उसी की डर से उसने घर मे पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया. लड़की एमिटी यूनिवर्सटी से इंग्लिश ( ओनर्स) और वाई डब्लू सी आए से ( जर्मन लैंगुएज ) का कोर्स कर रही थी. घटना का पता तब चला जब गुरुवार को उसकी माँ डॉक्टर के पास गई थी. तब रास्ते से उन्होंने बेटी को फोन किया, लेकिन फोन नही उठा तो घर आने पर पता चला. पुलिस को दी गयी शिकायत में लड़की की माँ और उसकी सहेली ने शिकायत में कारण नाम के लड़के पर आरोप लगाया है. की वो उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती भी किया. उसकी फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर कई बार ज़बरदस्ती किया. मृतक लड़की की माँ का कहना है है कि एक बार इस लड़के ने बदतमीजी की थी तब उसने लड़के के पिता से शिकायत की थी. तब उन्होंने डांटा था, लेकिन उसके बाद भी वो परेशान करता था. लड़की ने ये बात अपनी माँ को नही बताकर सहेली को बताई थी. सुसाइड के बाद उसकी सहेली ने ये सब उसकी माँ को बताया. सहेली का कहना है कि आज वो इस बारे में अपनी माँ को बताती, लेकिन उससे पहले सुसाइड कर लिया.जिले के एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा ने टेक्स्ट मैसेज के जरिये बताया की 20 साल की लड़की ने सुसाइड किया है. पंखे से उतरने के बाद नजदीक के वसिष्ठ हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहाँ मृत घोषित कर दिया था. 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें आरोपी युवक की पहचान हो गई है. आरोप की जांच की जा रही है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.